CG BEMETARA:देवरबीजा में अब जल्द खुलेगा पुलिस चौकी मंत्रालय से मिल गया प्रशासकीय स्वीकृति..पुलिस मुख्यालय से जारी होगा आदेश जल्द..देवरबीजा क्षेत्र वासीयों ने गृहमंत्री साहु और विधायक छाबड़ा को धन्यवाद ज्ञापित किये




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के बेरला जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरबीजा जो दुर्ग से बेमेतरा मार्ग पर बसा हुआ है । यहां चोरी का वारदात दिनों दिन बढ़ रही थी, जिसे लेकर लोगों ने पुलिस चौकी की मांग कर रहे थे। जिस पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयास से मुख्यमंत्री ने चौकी खोलने की बात बजट में कही है।
लगातार चोरी की घटना से लोगों में डर का माहौल था। पुलिस को नियमित गश्त करने की जरूरत पड़ने लगी थी। वहीं बेमेतरा जिले के थाने में विस्तृत क्षेत्र पर पुलिस वाहनों की कमी के कारण देवरबीजा क्षेत्र में गश्त नहीं हो पाती है। जिसके कारण लोगों में देवरबीजा क्षेत्र में पुलिस चौकी खुलने की मांग बढ़ने लगी थी। चोरी करने वाला गैंग सक्रिय होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिसके चलते बेमेतरा पुलिस के लिए देवरबीजा क्षेत्र चुनौती बन रहा था लोगों ने विधायक आशीष छाबड़ा से देवरबीजा में पुलिस चौकी खोलने की मांग की थी, जिससे अपराधों पर नियंत्रण हो सके। अब देवरबीजा में पुलिस चौकी का सपना पूरा होने जा रहा है देवरबीजा में पुलिस चौकी खोलने का प्रशासकीय स्वीकृति मंत्रालय से मिल गया है बहुत जल्द पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी कर दिया जायेगा पुलिस चौकी के लिए बल स्टाफ भी उप निरीक्षक सहित 31 का स्टाफ रहेगा
*देवरबीजा वालों का मांग अब होने जा रहा है पूरा अब जल्द देवरबीजा में पुलिस चौकी का होगा स्थापना*
देवरबीजा सहित अंचल के दर्जनों गांवों के रहवासियों का बहुप्रतीक्षित पुलिस चौकी की माँग अब बहुत जल्दी पूरी होने जा रही है, जिसके तहत देवरबीजा में जल्द पुलिस चौकी खोलने हेतु प्रशासकीय स्वीकृति भी मिल चुकी है। लिहाजा अंचलवासियो में खुशी की लहर है।
बताया जा रहा है कि देवरबीजा में पुलिस चौकी की स्वीकृति पुलिस मुख्यालय की ओर से कर दी गयी है,और अब जल्द प्रशासनिक सेटअप तैयार होने के साथ क्षेत्रवासियों को अपने स्थानीय इलाके में चौकी की सुविधा मिलने वाली है। गौरतलब हो कि देवरबीजा में विगत दशकों से पुलिस चौकी की मांग हो रही थी, जिसे विगत वर्षों के दौरान विधायक आशीष छाबड़ा की उपस्थिति में प्रदेश गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस चौकी की घोषणा की थी। जिसके सालभर बाद अब पुलिस विभाग की ओर से स्वीकृति मिल गयी है। जिससे अब दर्जनों गांवों के रहवासियों एवं क्षेत्रवासियों को काफी फायदा पहुंच सकती है।
गौरतलब हो कि देवरबिजा सहित अंचल के ग्रामीण क्षेत्र वर्तमान में जिला पुलिस मुख्यालय अंतर्गत सिटी कोतवाली, थान खम्हरिया थाना, साजा थाना और बेरला थाना को भार कम होगा
इस अवसर पर टीआर साहु सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,सुनीता नोहर देवांगन सरपंच देवरबीजा, जगदीश प्रसाद दुबे वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति शासकीय उच्च तर माध्यमिक विद्यालय देवरबीजा, प्रवीण शर्मा पूर्व सरपंच भेडनी, रामाधार देवांगन, गौरीशंकर शर्मा,डा.प्रभात श्री वास्तव, भागवत दास,एवं समस्त जनप्रतिनिधि, ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहु व बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा का आभार जताया है।