सरगुजा झण्डा मानस समिति का बैठक संपन्न ...5 फरवरी को दुग्गा भटगांव मे होगा मानस गायन प्रतियोगिता...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
सुरजपुर - सरगुजा झण्डा मानस समिति व आयोजन समिति दुग्गा का द्वितीय संयुक्त बैठक श्री जुगेश्वर राजवाडे जी आयोजन समिति अध्यक्ष की अध्यक्षता व रामभरोष देवांगन जी के मुख्यातिथ्य मे सामुदायिक भवन ग्राम दुग्गा मे संपन्न हुआ, जिसमें 5 फरवरी 2023 माघ पूर्णिमा को ग्राम दुग्गा मे होने वाले सरगुजा झण्डा 23वां वार्षिक श्री राम चरित मानस गायन वादन प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विभिन्न विषयों पर समीक्षा किया गया,बैठक शुभारंभ भगवान श्री राम चंद्र जी का पूजा अर्चना व अतिथि स्वागत के साथ किया गया , बैठक मे प्रमुख रूप से व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक मण्डलियों का पंजीयन, प्रस्तुति क्रम निर्धारण, प्रसंग आबंटन, उपस्थिति समय, निर्णायक मण्डल का गठन, तथा आकलन के बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा किया गया , विदित हो पंजीयन की अंतिम तिथि 28 जनवरी निर्धारित है, तथा 31जनवरी तक प्रस्तुति क्रम व प्रसंग आबंटित कर प्रसारित किया जावेगा, वहीं 5 फरवरी को दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक पूजा अर्चना व अतिथि स्वागत संबंधी सभी समस्त औपचारिकताएं पूरी कर शाम 6 बजे से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जावेगा, बैठक में श्री रामभरोष देवांगनजी अध्यक्ष, श्री जुगेश्वर राजवाडे जी आयोजन समिति अध्यक्ष, श्री रामलाल काशीपुरीजी उपाध्यक्ष, श्री हरिनारायण दुबे सचिव, श्री निवासचंद कुशवाहा, कुंजलाल यादव, श्री कृष्णचन्द्रपुरी, रूद्र प्रताप राजवाडे, सुखलाल यादव, भजनलाल राजवाडे, महेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, रामप्रताप राजवाडे, पुरनचंद राजवाडे, टेमनारायण राजवाडे, पावन राजवाड़े, शिवशांत राजवाड़े, दीपक राजवाड़े, हरिप्रसाद राजवाड़े रामनारायण राजवाड़े, सज्जन सिंह, कृपाल कुमार, कांशीराम राजवाडे आदि उपस्थित रहे,