"हरितांजली" कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण कर परिजनों ने अपनों को किया याद... विकास उपाध्याय के नेतृत्व में काँग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं प्रतिदिन पौधारोपण.....

 

 

 


पौधारोपण के बाद विधायक ने शोक संतृप्त परिजनों की उपस्थिति में दिवंगतों को 2 मिनट का मौन रखकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए दिव्य आत्माओं की स्मृति में आज अग्रसेन चौक,समता कॉलोनी और नगर निगम कॉलोनी में पौधारोपित कर दी गई उन्हें "हरितांजली"

 

 

16 जुलाई,शुक्रवार/रायपुर,   रायपुर पश्चिम विधानसभा के अग्रसेन चौक स्थित विद्या वाटिका में आज संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय "हरितांजली" कार्यक्रम के तहत पहुँचे। कोरोनाकाल में दिवंगत हुए दिव्य आत्माओं की स्मृति में विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में रायपुर पश्चिम कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम प्रतिदिन चलाया जा रहा हैं। दिवंगत हुए सदस्यों के परिजनों के द्वारा पौधारोपित कर विधायक महोदय ने शोक संतृप्त परिवार जनों की उपस्थिति में 2 मिनट का मौन रखकर दिव्य आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित किया। अपनों की स्मृति में पौधारोपित करते हुए भावुक परिजनों को साहस बंधाते हुए विधायक महोदय ने कहा कि उनके लिए हरसंभव मदद हेतु हमेशा उपलब्ध रहूंगा। विधायक महोदय ने बताया कि कोरोनाकाल में स्वर्ग सिधार गए दिव्य आत्माओं की स्मृति में परिजनों की उपस्थिति में पौधारोपित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही हैं। विधायक महोदय ने बताया कि गुज़रे हुए को वापस लाना असम्भव हैं लेकिन "हरितांजली" के इस कार्यक्रम के द्वारा हम उन दिव्य आत्माओं को लंबे समय तक वृक्ष के रूप में अपने साथ जीवित रख सकते हैं। आज "हरितांजली" कार्यक्रम के तहत रामसागरपारा निवासी स्व. राधेश्याम खंडेलवाल (गबरू),तात्यापारा निवासी स्व. भुलऊ राम साहू,जवाहर नगर निवासी स्व. तारादेवी भाँगला,रामसागरपारा निवासी स्व. संजय खंडेलवाल, जवाहर नगर निवासी स्व. राजेन्द्र प्रसाद भाँगला,रामसागर पारा निवासी स्व. विद्यादेवी खंडेलवाल,स्व. गिरधारी लाल शर्मा,स्व. राजकुमार पुरोहित,स्व.राजेश खंडेलवाल, स्व. मोहनलाल खंडेलवाल, स्व. विजय खंडेलवाल, स्व. सुखवारो बाई साहू, जवाहर नगर निवासी स्व. रविन्द्र दवे,बजरंग नगर निवासी स्व. सोहन अवचट, स्व. अनिल केसरकर, स्व. कांति बाई कारेमोरे, रामसागरपारा निवासी स्व. विनोद अग्रवाल, स्व. प्रेम शर्मा,स्व. आनंद राम यादव, तात्यापारा निवासी स्व. जानकी देवांगन तथा समता कॉलोनी निवासी स्व. रेणु शर्मा जी की स्मृति में पौधारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।