गांजा तस्करों के खिलाफ दोरनापाल पुलिस की बड़ी कार्यवाइ...20 लाख के गांजा सहित 3 आरोपी को किया गिरफ्तार..




सुकमा -जिले में लगतार मादक प्रदार्थों के तस्करी करने वालो पर लगाम लगाने के लिए तेज मुहिम चलाई जा रही है । अवैध मादक पदार्थ गांजा की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का निर्देशन जिले के कप्तान पुलिस अधीक्षक सुकमा सुनील शर्मा कर रहे हैं। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री आंजनेय वार्ष्णेय एवं ओम चंदेल के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत् दिनांक 23.11.2021 को मुखबीर की सूचना पर थाना दोरनापाल के पुलिस बल द्वारा एन 0 एच 0 30 मुख्य मार्ग दोरनापाल में एम 0 सी ० पी ० कार्यवाही के दौरान तीन आरोपी को पकड़ा ।
आरोपीगणों को पकड़ कर पूछताछ करने पर नाम इस प्रकार पता चला है ( 1 ) सादिश कुमार पिता सुब्रमनियम उम्र 26 वर्ष साकिन- 60 नॉर्थ स्ट्रीट , इदयुर पोस्ट टीटागुड़ी नरसिंगामंगलम् , जिला कड़ालूर ( तमिलनाडू ) ( 2 ) अनिथ कुमार वेंकाडेशन पिता वेंकाडेशन उम्र 25 वर्ष साकिन साउथ स्ट्रीट मेलाकुप्पम , विरूधाचलम , जिला अम्मेरी मेलाकुप्पम , कडालूर ( तमिलनाडू ) ( 3 ) धर्मा सास्था वी पिता वेल्लूसामी जी उम्र 23 वर्ष साकिन 194 मेरियामन कोईल स्ट्रीट , साथापाड़ी , भुवनागिरी जिला कड़ालूर ( तमिलनाडू ) होना पता चला है
आरोपीयों के कब्जे से ग्रे रंग की टाटा टियागो वाहन क्रमांक TN - 91 - F - 2299 में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 56 पैकेट कुल वजन 110.460 कि ० ग्रा ० अनुमानित कीमत 20,00,000 / रूपये बरामद किया गया । मौके पर ही समस्त विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपीगणों के विरूद्ध थाना दोरनापाल में अपराध क्रमांक 37 / 2021 धारा 20 ( ख ) एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध किया गया । आज दिनांक 24.11.2021 को आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।