CG:संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने मेधावी छात्र विमल को दिए एक एक लाख रुपये व स्मार्ट फोन..ग्राम नवागांव के 12 वीं का छात्र..बेमेतरा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(नवागढ़): माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कल जारी हुए दसवीं व बारहवीं के परीक्षाफल में जिले के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है. इसी कड़ी में नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव के बारहवीं के कक्षा के छात्र विमल कुमार सिन्हा ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया. क्षेत्र के शासकीय स्कूल दाढ़ी में अध्ययनरत एक सामान्य कृषक परिवार के विमल की उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है.
क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने ऐसे होनहार छात्र के घर जाकर उसकी उपलब्धि हेतु बधाई देते हुए छात्र के उत्साहवर्धन हेतु उसे समार्टफोन भेंट किया. भविष्य में शिक्षा संबंधी हर आवश्यकता की पूर्ति का वादा करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व आगे की पढ़ाई हेतु एक लाख रुपए प्रदान किया.
शिक्षा के जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए विधायक बंजारे ने राज्य सरकार द्वारा संचालित आत्मानन्द इंग्लिश व हिंदी स्कूलों के परीक्षाफल का उदाहरण देते हुए शिक्षा को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग बताया. क्षेत्र में बुनियादी व उच्च शिक्षा पर और बेहतर प्रयासों के अपने संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने उपस्थित पालकों को बेहतर शिक्षा हेतु प्रेरित किया, ताकि एक पढ़े-लिखे व जिम्मेदार समाज का निर्माण किया जा सके.