ऐतिहासिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव का होगा आयोजन : ट्रस्ट के हुए बैठक में लिया गया गया फैसला...24 से 28 फरवरी को लगेगा पांच दिवसीय मेला...

ऐतिहासिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव का होगा आयोजन : ट्रस्ट के हुए बैठक में लिया गया गया फैसला...24 से 28 फरवरी को लगेगा पांच दिवसीय मेला...
ऐतिहासिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव का होगा आयोजन : ट्रस्ट के हुए बैठक में लिया गया गया फैसला...24 से 28 फरवरी को लगेगा पांच दिवसीय मेला...

धमतरी नगरी...ऐतिहासिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव का आयोजन 24 फरवरी से 28 फरवरी तक होगा कर्णेश्वर ट्रस्ट की सोमवार को हुई बैठक मे ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता की अध्यक्षत्ता मे आयोजित बेठक मे पांच दिवसीय मेला महोत्सव परम्परा के अनुसार करने का निर्णय लिया गया. 23 फरवरी को सांध्य कालीन बेला में कर्णेश्वर महादेव की पूजा अर्चना से मेला महोत्सव का शुभारंभ होगा। मध्य रात्रि से बालका व महानदी के संगम पर शाही पुन्नी स्न्नान होगा जिसमे सिहावा अंचल सहित उड़ीसा व बस्तर के देवी देवताओं का आगमन अपने देव विग्रह समेत होगा जिसकी व्यापक तैयारियां पर चर्चा हुई।24 फरवरी को पूर्णिमा स्नान व 25 फरवरी को मड़ई का आयोजन होगा।परम्परा अनुसार देवी देवता मेला का परिक्रमा इस दिन करेंगे।

 

बैठक में मन्दिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की गई। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 1100 दीप से मन्दिर प्रागण को सजाने के निर्णय लिया गया। मेला के स्वरूप को अंतिम रूप प्रदान करने आगामी दिनों में ट्रस्ट की बैठक आहूत किया जायेगा।बैठक में मेला महोत्सव को सफल बनाने विभिन्न समितिओं पर चर्चा की गई।बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक कैलाश पवार, कोषाध्यक्ष निकेश ठाकुर,सचिव ललित शर्मा, सह सचिव रामभरोसे साहू,के ऐस श्रीमाली,रवि दुबे,प्रकाश बेश, नागेंद्र शुक्ला,मोहन पुजारी,गगन नाहटा,योगेश साहू,कलम सिंह पवार, भरत निर्मलकर, प्रताप सुरेशा, के आर बोरझरिया,पंकज ध्रुव, नन्द यादव,बंटी जैन ललित निर्मलकर महेंद्र कौशल,बबलू गुप्ता,,होरी लाल पटेल,ईश्वर जांगड़े,डोमार मिश्रा तेजनाथ साहू,,अकबर कश्यप, रामगोपाल साहू,रवि भट्ट,हनी कश्यप,मनोहर मानिक पूरी,छबि ठाकुर,दुर्गेश साहू, कौशल साहू ,राकेश चौबे आदि की उपस्थिति रही।