सराईटोला माल,जोराडबरी चटर्रीबाहरा के ग्रामीणो ने किया प्रेरणादायक पहल..सामुदायिक वन भूमि पर लगाए 2200 फलदार एवं छायादार पौधा रोपण किया गया..

सराईटोला माल,जोराडबरी चटर्रीबाहरा के ग्रामीणो ने किया प्रेरणादायक पहल..सामुदायिक वन भूमि पर लगाए 2200 फलदार एवं छायादार पौधा रोपण किया गया..

नगरी विकासखंड ग्राम पंचायत सरईटोला एवं आश्रित ग्राम जोराडबरी व चटर्रीबाहरा के ग्राम सभा के ग्रामीणों ने अपनी जनसहभागिता से जिस वन भूमि को सामुदायिक वन संसाधन के लिए दावा किए हुए हैं उसी वन भूमि की खाली स्थानों पर छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किए हैं साथ ही उन पौधों की संरक्षण सवर्धन की जिम्मेदारी भी ग्रामवासी उठाए हैं।एक तरफ वनांचल क्षेत्र में दिन ब दिन जंगलों की घनत्व कम हो रही है वहीं सरईटोला ग्राम सभा के ग्रामीण पौधारोपण कर संरक्षण करने की संकल्प लिए हैं अन्य क्षेत्रों के लिए एक प्रेरणादायक दायक कार्य किए हैं जो सराहनीय है।यह नेक कार्य के लिए गांव के ग्रामीणों को गरियाबंद से संचालित स्वयं सेवी संस्था प्रेरक के कार्यकर्ता ग्रामीण गन्नूराम नेताम की मार्गदर्शन में किया गया है।निश्वार्थ भावनाओं से परे रहकर ग्रामीणों ने श्रमदान कर पौधरोपण किया है पौधरोपण के दौरान ग्राम प्रमुख जगराम नेताम,बिरसिंह मरकाम, बिसुराम मरकाम,रवि निषाद,नात्थे मरकाम,रतनूराम विश्वकर्मा,बिसाहूराम निषाद,जीवनलाल नेताम,सुनीति बाई नेताम,जमीला बाई निषाद की मार्गदर्शन में ग्राम के ग्रामीणों ने पौधारोपण कर प्रेरणादायक कार्य किया है।