Jio Independence Day Offer : एक रिचार्ज और सालभर डाटा-कॉलिंग की टेंशन खत्म! जियो लेकर आया है इंडिपेंडेंस डे ऑफर, मिलेंगे कई बेनिफिट्स...

Jio Independence Day Offer: One recharge and year-long data-calling tension is over! Jio has brought Independence Day offer, you will get many benefits... Jio Independence Day Offer : एक रिचार्ज और सालभर डाटा-कॉलिंग की टेंशन खत्म! जियो लेकर आया है इंडिपेंडेंस डे ऑफर, मिलेंगे कई बेनिफिट्स...

Jio Independence Day Offer : एक रिचार्ज और सालभर डाटा-कॉलिंग की टेंशन खत्म! जियो लेकर आया है इंडिपेंडेंस डे ऑफर, मिलेंगे कई बेनिफिट्स...
Jio Independence Day Offer : एक रिचार्ज और सालभर डाटा-कॉलिंग की टेंशन खत्म! जियो लेकर आया है इंडिपेंडेंस डे ऑफर, मिलेंगे कई बेनिफिट्स...

Jio Independence Day Offer :

 

नया भारत डेस्क : अपने 365 दिन वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान के लिए इंडिपेंडेंस डे ऑफर लेकर आया है। बता दें कि जियो के पास वर्तमान में केवल दो प्रीपेड प्लान पेश हैं, जिनके साथ आप सालाना वैलिडिटी प्राप्त कर सकते हैं। इनमें से एक लॉन्ग-टर्म प्लान अब कंपनी की ओर से स्वतंत्रता दिवस 2023 ऑफर के साथ आ रहा है। हम बात कर रहे हैं जियो के 2999 रुपये प्रीपेड प्लान की, जो कंपनी का सबसे महंगा प्लान भी है। लेकिन अब कंपनी इस पर हजारों रुपये के ऑफर दे रही है, जिससे यह एक पैसा वसूल प्लान बन गया है। इस प्लान पर मिलने वाले इंडिपेंडेंस डे 2023 एनुअल ऑफर में ग्राहकों को क्या क्या मिलेगा, आइए जानते हैं… (Jio Independence Day Offer)

रिलायंस जियो का 2,999 रुपये का प्रीपेड प्लान

जियो (Reliance Jio) का 2,999 रुपये का सालाना प्रीपेड रिचार्ज प्लान है। जियो के 2,999 रुपये के प्लान में 12 महीने की वैलिडिटी मिलती है। यानी, पूरे 365 दिन आपका सिम एक्टिव रहेगा। इस प्लान की खासियत ये भी है कि इस प्लान में 365 आप साल में एक बार रिचार्ज कराएंगे और पूरे एक साल की छुट्टी हो जाएगी। इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 2.5 GB डेटा मिलता है। यानी आपको सालाना करीब 912.5जीबी डेटा मिलेगा। हर दिन मिलने वाले इंटरनेट डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps पर आ जाएगी। (Jio Independence Day Offer)

सालाना प्लान के अन्य फायदे

जियो की तरफ से इस प्लान में डेली 100 SMS ऑफर किए जा रहे हैं। साथ ही रिजार्ज प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा का भी ऑफर किया जा रहा है। इसमें जियों के ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलेगी। साथी ही लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सर्विस भी ग्राहकों को मिलेगी। अगर इस प्लान के अन्य फायदों की बात की जाए तो प्लान में आपको JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud समेत Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। साथ ही 5G सर्विस का फायदा भी मिलेगा। अगर आप इस प्लान के हर महीने के खर्च की बात करें तो वो सिर्फ 250 रुपये से कम आता है। (Jio Independence Day Offer)