कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत द्वारा तकिया मजार शरीफ उर्स का पोस्टर विमोचन किया गया और साथ ही सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार को कानून व्यवस्था को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया

Poster of Takiya Mazar Sharif Urs released by Cabinet Minister Amarjeet Bhagat Along with this, a memorandum regarding law and order was also handed over to Surguja Collector Kundan Kumar.

कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत द्वारा तकिया मजार शरीफ उर्स का पोस्टर विमोचन किया गया 

और साथ ही सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार को कानून व्यवस्था को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत द्वारा तकिया मजार शरीफ उर्स का पोस्टर विमोचन किया गया और साथ ही सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार को कानून व्यवस्था को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया

अंबिकापुर - सरगुजा जिले के अंबिकापुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तकिया मजार शरीफ में हजरत बाबा मुराद शाह व हजरत बाबा मोहब्बत शाह वली रह  

का सालाना उर्स 14 , 15 व 16 मई 2023 को मनाना तय हुआ है उक्त प्रोग्राम में सरगुजा जिले के अलावा अन्य जिलों एवं प्रदेशों से भी हजारों जायरीन शरीक होते हैं तथा कई प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति भी मेहमान बन कर आते हैं

14 मई 2023 को चादर एंव संदलपोशी का प्रोग्राम होगा 

15 मई 2023 को हिंदुस्तान के जाने-माने कव्वाल सलमान अजमेरी एवं कव्वाला नुसरत खानम के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा 

16 मई 2023 को हिंदुस्तान के जाने-माने कव्वाल जुनैद सुल्तानी और कव्वाला नुसरत खानम के बीच में कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा 

कमेटी के सभी लोग से अपील है कि हिंदू मुस्लिम एकता एवं सद्भभावना के प्रति इस उस कार्यक्रम में शरीक हो एवं सहयोग करें