Vastu tips: फिटकिरी के है कई चमत्कारी उपाय, आज ही करें ऐसे उपयोग, होगा धन लाभ और वास्तु दोष को दूर करने के लिए है बेहद कारगर...
Vastu tips: There are many miraculous remedies of alum, use it today itself, there will be money gain and it is very effective to remove Vastu defects... Vastu tips: फिटकिरी के है कई चमत्कारी उपाय, आज ही करें ऐसे उपयोग, होगा धन लाभ और वास्तु दोष को दूर करने के लिए है बेहद कारगर...




Vastu Tips:
नया भारत डेस्क : घरेलू उपचार में फिटकरी का उपयोग होते तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन इसके वास्तु उपाय के बारे में आपने नहीं सुना होगा। वास्तु शास्त्र में आज हम फिटकरी के बारे में बताएंगे... (Vastu Tips)
घर में ऐसी कई चीजें होती हैं जो घरेलू उपाय के साथ-साथ वास्तु उपाय के लिए भी उपयोग में लाई जा सकती हैं। फिटकरी आयुर्वेद के अनुसार काफी फायदेमंद मानी जाती है। क्योंकि इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। वास्तु शास्त्र में भी फिटकरी के बहुत से उपयोग हैं। (Vastu Tips)
घर या ऑफिस के वास्तु दोष को दूर करने के लिए
अगर आपके घर या ऑफिस में किसी भी प्रकार का वास्तु सम्बन्धी समस्या है तो उसे दूर करने को लिए आज ही 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा लेकर उसे घर या ऑफिस के हर कमरे या कोने में रख दें। जहां किसी और की जल्दी से नजर नहीं जाती हो। इससे विभिन्न वास्तु दोषों से होने वाली परेशानियों से आपको छुटकारा मिलेगा और आपके घर में सुख-शांति के साथ धन-सम्पदा में भी वृद्धि होगी। ध्यान रहे कि कुछ-कुछ दिनों में जब फिटकरी का रंग बदलने लगे तो उसे नई फिटकरी से बदल दें। (Vastu Tips)
धन लाभ के लिए
धन लाभ के लिए भी फिटकरी का उपाय कारगर हो सकता है। इसके लिए घर पर पोछा लगाते समय फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही कभी-कभी नहाने वाले पानी में भी फिटकरी डाल सकते हैं। (Vastu Tips)
अज्ञात भय से मुक्ति के लिए
इससे विभिन्न वास्तु सम्बन्धी होने वाली परेशानियों में कमी आयेगी और सुख-शांति के साथ धन-संपदा में भी वृद्धि होगी। इसके अलावा अगर सोने से पहले काले कपड़े में फिटकरी बांधकर सिरहाने पर तकिये के नीचे रखें तो बुरे सपने नहीं आते और अज्ञात भय से मुक्ति मिलती है। (Vastu Tips)