IAS Avneesh Sharan Tweet: 'IPL की ‘अनलकी’ टीम का नाम'- IAS ने पूछा क्रिकेट प्रेमियों से पूछा सवाल, यूज़र्स ने दिया ऐसा जवाब, सुन लोटपोट हो जायेंगे...

IAS Avneesh Sharan Tweet: 'Name of the 'unlucky' team of IPL'- IAS asked cricket lovers a question, users gave such an answer, you will be in awe... IAS Avneesh Sharan Tweet: 'IPL की ‘अनलकी’ टीम का नाम'- IAS ने पूछा क्रिकेट प्रेमियों से पूछा सवाल, यूज़र्स ने दिया ऐसा जवाब, सुन लोटपोट हो जायेंगे...

IAS Avneesh Sharan Tweet: 'IPL की ‘अनलकी’ टीम का नाम'- IAS ने पूछा क्रिकेट प्रेमियों से पूछा सवाल, यूज़र्स ने दिया ऐसा जवाब, सुन लोटपोट हो जायेंगे...
IAS Avneesh Sharan Tweet: 'IPL की ‘अनलकी’ टीम का नाम'- IAS ने पूछा क्रिकेट प्रेमियों से पूछा सवाल, यूज़र्स ने दिया ऐसा जवाब, सुन लोटपोट हो जायेंगे...

IAS Avneesh Sharan Tweet : 

 

नया भारत डेस्क : आईपीएल 2023 का आगाज़ बड़े ही धूमधाम से हो चूका है, ऐसे में अभी छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने कोई दिलचस्प ट्वीट करते हैं तो वो चर्चा का विषय बन गया है. अफसर ने एक दिलचस्प ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा IPL की अब तक की सबसे ‘अनलकी’ टीम ?, जिस पर ट्विटर यूजर निखिल यादव ने जवाब देते हुए लिखा – सर, IPL की सबसे unlucky टीम RCB नहीं है। वो Trophy ही बदनसीब है, जो RCB खेमे में नहीं पहुंच पा रही है। वरना रिकॉर्ड निकाल के देख लीजिए कि बादशाह कौन है। (IAS Avneesh Sharan Tweet)

बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 के 15वें मुकाबले में आखिरी गेंद पर हराया। आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए थे। इस स्कोर को एलएसजी ने 1 विकेट रहते हासिल कर लिया। एम चिन्नास्वामी में यह सबसे बड़ी रन चेज है। इस मैच में लखनऊ की जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे जिन्होंने 19 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेलकर आरसीबी के मुंह से जीत छीनी। (IAS Avneesh Sharan Tweet)

[removed][removed]
[removed][removed]

इससे पहले, बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस (79*) के साथ विराट कोहली (61) और ग्लेन मैक्सवेल (59) ने अर्धशतक जड़ा। आरसीबी के लिए ऐसा पहली बार हुआ है जब टॉप 3 बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन बनाए हो। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। डु प्लेसिस ने पहले कोहली के साथ मिलकर 96 रन जोड़े, इसके बाद कप्तान ने मैक्सवेल के साथ शतकीय साझेदारी की। आखिरी 5 ओवर में लखनऊ ने 75 रन लुटाए। बता दें कि आईएएस अधिकारी अवनीश शरण फ़िलहाल छग में पोस्टेड है. (IAS Avneesh Sharan Tweet)