Chip e-Passport : अब भारतीयों को मिलेगा चिप वाला ई-पासपोर्ट, यहाँ देखें इसकी खासियत...
Chip e-Passport: Now Indians will get e-passport with chip, see its specialty here... Chip e-Passport : अब भारतीयों को मिलेगा चिप वाला ई-पासपोर्ट, यहाँ देखें इसकी खासियत...




Chip e-Passport :
नया भारत डेस्क : हमें देश-विदेश की यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की जरुरत पड़ती है, लेकिन अब भारतीय यात्रियों को एक ख़ास तरह का पस्प्र्ट दिया जायेगा. पासपोर्ट इलेक्ट्रिॉनिक होगा। यह ई-पासपोर्ट कहलाएगा। बुकलेट में चिप लगी होगी, जिसमें आपका पूरा ब्योरा इलेक्ट्रॉनिक रूप में दर्ज होगा। इसे कंप्यूटर सेंसर के पास लाने से ब्योरा स्क्रीन पर खुल जाएगा। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि ई-पासपोर्ट का पायलट प्रोजेक्ट मई में शुरू होगा। पायलट प्रोजेक्ट में 10 लाख ई-पासपोर्ट जारी करने का लक्ष्य है। शुरुआत के लिए अभी ऐसे सेवा केंद्रों को चुना जा रहा है, जहां कम पासपोर्ट जारी होते हैं, ताकि भीड़भाड़ वाले केंद्रों पर काम प्रभावित न हो। आने वाले समय में सिर्फ ई-पासपोर्ट मिलेंगे। (Chip e-Passport)
आगे क्याः पहले से जारी पासपोर्ट बुकलेट भी चिप वाली बुकलेट में बदलनी होगी
विदेश मंत्रालयों के अफसरों के अनुसार, पुरानी पासपोर्ट बुकलेट को भी चिप वाले पासपोर्ट में बदला जाएगा। उसके लिए अभी आवेदन के तरीके तय किए जा रहे हैं। नई बुकलेट बनने का काम शुरू हो चुका है। देश में 10 करोड़ लोगों के पास पासपोर्ट हैं। भविष्य में ये सभी ई-पासपोर्ट में बदले जाएंगे। चिप वाली बुकलेट की प्रिंटिंग भारतीय प्रतिभूति मुद्रणालय, नासिक में की जा रही है। कुल 4.5 करोड़ बुकलेट का ऑर्डर दिया गया है। ये अगले 4-5 साल की जरूरत के हिसाब से हैं। (Chip e-Passport)
तैयारी….जून तक पूरा नेटवर्क बनेगा
ई-पासपोर्ट के लिए तकनीकी ढांचा स्थापित किया जा रहा है। इसमें मैनेजमेंट सिस्टम, इंटरऑपरेबिलिटी टेस्ट बेड, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट, ई-पर्सनलाइजेशन, ई-पासपोर्ट वेरिफिकेशन, इमिग्रेशन चेकपोस्ट आदि शामिल हैं। पूरा नेटवर्क जून तक तैयार हो जाएगा। (Chip e-Passport)