Flipkart Diwali Sale 2022: Flipkart लेकर आया दिवाली सेल में बम्पर ऑफर, 62,990 रुपये वाले लैपटॉप को सिर्फ ₹20,040 में खरीदने का शानदार मौका.....इस धमाकेदार ऑफर के जानें डिटेल्स.....

Flipkart Diwali Sale 2022: Flipkart brings a bumper offer in Diwali Sale, a great opportunity to buy a laptop worth Rs 62,990 for just ₹ 20,040.....Know the details of this amazing offer..... Flipkart Diwali Sale 2022: Flipkart लेकर आया दिवाली सेल में बम्पर ऑफर, 62,990 रुपये वाले लैपटॉप को सिर्फ ₹20,040 में खरीदने का शानदार मौका.....इस धमाकेदार ऑफर के जानें डिटेल्स.....

Flipkart Diwali Sale 2022: Flipkart लेकर आया दिवाली सेल में बम्पर ऑफर, 62,990 रुपये वाले लैपटॉप को सिर्फ ₹20,040 में खरीदने का शानदार मौका.....इस धमाकेदार ऑफर के जानें डिटेल्स.....
Flipkart Diwali Sale 2022: Flipkart लेकर आया दिवाली सेल में बम्पर ऑफर, 62,990 रुपये वाले लैपटॉप को सिर्फ ₹20,040 में खरीदने का शानदार मौका.....इस धमाकेदार ऑफर के जानें डिटेल्स.....

Flipkart Diwali Sale 2022 :

 

नया भारत डेस्क : फ्लिपकार्ट सेल वैसे तो शुरू हो चुकी है लेकिन प्राइस मेंबर्स एक दिन पहले सेल का लुत्फ उठा सकते हैं। इस बार की दिवाली सेल में अगर आप डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा उठाते हुए एक बढ़िया शानदार और अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो आइए हम आपको एक बेहतरीन ऑप्शन बताते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस वक्त दिवाली सेल चल रही है। कई सारे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं, लेकिन उनमें से सबसे अच्छा और यू कहें कि बड़ा डिस्काउंट आसुस के एक लैपटॉप पर दिया जा रहा है। यह लैपटॉप किसी भी यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इस लैपटॉप का यूज वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोग भी कर सकते हैं, स्कूल के बच्चे भी कर सकते हैं, एडिटिंग और गेमिंग के लिए भी कर सकते हैं। (Flipkart Diwali Sale 2022)

ऐसे ऑर्डर करना होगा लैपटॉप

लिहाजा, यह एक ओवरऑल पैकेज है। आसुस के इस लैपटॉप का पूरा नाम ASUS VivoBook 15 (2022) Core i5 10th Gen है। इसके नाम में ही कई फीचर्स का राज छिपा हुआ है। इस लैपटॉप की एमआरपी 62,990 रुपये है, लेकिन सेल में इस पर 36 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसी वजह से इसे फ्लिपकार्ट सेल में सिर्फ 39,890 रुपये में बेचा जा रहा है। (Flipkart Diwali Sale 2022)

इसके अलावा इस लैपटॉप पर 18,100 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। वहीं उसके बाद अगर आप एसबीआई या कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो 1,750 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस तरह से इस स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में यूजर्स 20,040 रुपये में भी खरीद सकते हैं। अगर आप इस ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो यह मात्र ₹1,364/month की शुरुआती इएमआई पर भी उपलब्ध है। ऐसे में किसी ऑलराउंडर लैपटॉप खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट की यह डील काफी शानदार है। (Flipkart Diwali Sale 2022)

ASUS VivoBook 15 (2022) के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 83% है। यह वाइड व्युइंग एंगल के साथ आता है। इसमें विंडो 11 सपोर्ट, 10th gen core i5 इंटेल प्रोसेसर, इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स, 8GB DDR4 RAM, 1TB HDD+ 1TB SSD तक डु्अल स्टोर डिजाइन, और फिंगर प्रिंट सेंसर समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इस लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.8 किलोग्राम है और इसकी मोटाई सिर्फ 1,99 सेंटीमीटर है। (Flipkart Diwali Sale 2022)