Metro Ticket Booking: खुशखबरी! WhatsApp से मिनटों में बुक होगा Metro का टिकट, अब काउंटर पर लाइन में लगने की नहीं पड़ेगी जरूरत, जानिए पूरी डिटेल्स...

Metro Ticket Booking:  Good news! Metro ticket will be booked in minutes through WhatsApp, now there will be no need to stand in line at the counter, know the complete details... Metro Ticket Booking:  खुशखबरी! WhatsApp से मिनटों में बुक होगा Metro का टिकट, अब काउंटर पर लाइन में लगने की नहीं पड़ेगी जरूरत, जानिए पूरी डिटेल्स...

Metro Ticket Booking: खुशखबरी! WhatsApp से  मिनटों में बुक होगा Metro का टिकट, अब काउंटर पर लाइन में लगने की नहीं पड़ेगी जरूरत, जानिए पूरी डिटेल्स...
Metro Ticket Booking: खुशखबरी! WhatsApp से मिनटों में बुक होगा Metro का टिकट, अब काउंटर पर लाइन में लगने की नहीं पड़ेगी जरूरत, जानिए पूरी डिटेल्स...

Metro Ticket Booking: 

 

नया भारत डेस्क : अब Metro की लंबी लाइन में खड़े होने की झंझट खत्म, WhatsApp से मिनटों में बुक होगा टिकट जानिए पूरी डिटेल्स  जी हा आपको बता दे की अब चेन्नई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (CMRL) ने चेन्नई में रहने वाले और मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों का समय बचाने के लिए और टिकट काउंटर में होने वाली धक्का-मुक्की से बचाने के लिए एक नई सर्विस शुरू की है जिसकी बदौलत यूजर्स WhatsApp के जरिए अपने मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं और इसमें बेहद ही कम समय लगता है. इतना ही नहीं आपको समय से अब अपनी मेट्रो मिल जाती है.(Metro Ticket Booking)

चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीएमआरएल) ने चेन्नई मेट्रो यात्रियों के लिए टिकटिंग प्रोसेस को सरल और डेवलप करने की तरफ काम किया है. चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कैरिक्स के साथ मिलकर एक वॉट्सएप चैटबॉट-आधारित क्यूआर टिकटिंग सर्विस शुरू की है. यहां जानिए कैसे आप वॉट्सएप पर टिकट बुक कर सकते हैं. (Metro Ticket Booking)

से शुरू हुई ये सर्विस 

आपको बता दें कि Tanla Solution की सहायक कंपनी कैरिक्स के साथ मिलकर एक वॉट्सऐप चैटबॉट-आधारित क्यूआर टिकटिंग सेवा शुरू की गई है. इस सर्विस के आने के बाद अब मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इतना ही नहीं यात्रियों का अब काफी समय बचेगा. टिकट बुकिंग प्रोसेस आप मेट्रो स्टेशन के बाहर से ही पूरा कर सकते हैं. इस प्रोसेस से यात्रियों को फायदा मिलेगा. (Metro Ticket Booking)

क्या है टिकट बुकिंग का प्रोसेस 

1.WhatsApp से टिकट बुकिंग करने के लिए यात्रियों को सबसे पहले CMRL वॉट्सऐप नंबर (+91 8300086000) पर मैसेज भेजना पड़ेगा, जो शहर के सभी मेट्रो स्टेशनों पर डिस्प्ले किया जाएगा. (Metro Ticket Booking)

2.अब आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुनने का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आप अंग्रेजी या तमिल ऑप्शन में से चुन सकते हैं. 

3.अब आपको यहां पर दो ऑप्शंस देखने को मिल जाते हैं, इनमें एक ऑप्शन टिकट बुक करें और दूसरा ऑप्शन नजदीकी मेट्रो स्टेशन खोजें रहता है. (Metro Ticket Booking)

4.अब आपको Book Your Ticket विकल्प पर क्लिक करने पर, आपको अपना मूल और गंतव्य स्टेशन चुनने के लिए कहा जाता है.

5.खास बात ये है कि आप अपने साथ 5 अन्य टिकट भी बुक कर सकते हैं, यानी एक साथ कुल 6 टिकट बुक किए जा सकते हैं. आपको बता दें कि यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग या क्रेडिट/ डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके टिकट बुकिंग का प्रोसेस पूरा किया जा सकता है. 

6.एक बार पेमेंट हो जाए तो आपको एक क्यूआर टिकट मिल जाता है, इस टिकट से आपको ऑटोमेटेड गेट पर एंट्री मिल जाती है.(Metro Ticket Booking)