JIO AirFiber : JIO AirFiber आ रही है तहलका मचाने! प्लान देख दूसरे कम्पनियों के उड़े होश, जाने कीमत और प्लान डिटेल...

JIO AirFiber: JIO AirFiber is coming to create panic! Seeing the plan, the senses of other companies flew away, know the price and plan details... JIO AirFiber : JIO AirFiber आ रही है तहलका मचाने! प्लान देख दूसरे कम्पनियों के उड़े होश, जाने कीमत और प्लान डिटेल...

JIO AirFiber : JIO AirFiber आ रही है तहलका मचाने! प्लान देख दूसरे कम्पनियों के उड़े होश, जाने कीमत और प्लान डिटेल...
JIO AirFiber : JIO AirFiber आ रही है तहलका मचाने! प्लान देख दूसरे कम्पनियों के उड़े होश, जाने कीमत और प्लान डिटेल...

JIO AirFiber :

 

नया भारत डेस्क : सस्ते वॉइस कॉलिंग और डेटा प्लान के बाद जियो एयरफाइबर के सेक्टर में भी एयरटेल को चुनौती देने जा रहा है। जी हां, एयरटेल की ओर से कुछ वक्त पहले एयरटेल एक्स्ट्रीम एयरफाइबर लॉन्च किया गया था, जिसके टक्कर में जियो की ओर से जियो एयर फाइबर लॉन्च किया जा रहा है। (JIO AirFiber)

बता दें कि JioAirFiber बिना किसी तार के हवा में फाइबर जैसी गति प्रदान करता है। आपको बस इसे प्लग इन करना है, इसे चालू करना है, और बस इतना ही। अब आपके घर में एक व्यक्तिगत वाई-फाई हॉटस्पॉट है, जो ट्रू 5जी का उपयोग करके अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट से जुड़ा है। JioAirFiber के साथ, अपने घर या कार्यालय को गीगाबिट-स्पीड इंटरनेट से तुरंत कनेक्ट करना वास्तव में आसान होगा। (JIO AirFiber)

क्या है एयर फाइबर?

दरअल एयर फाइबर एक नई टेक्नोलॉजी है। जिसमें ऑप्टिकल फाइबर की जरूरत नहीं होगी। इसमें एक रिसीवर होगा, जिसमें 5G सिम होगा, जिससे आपका वाई-फाई कनेक्ट होगा। ऐसे में यूजर्स को बिना तार 1Gbps तक की हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस मिलेगी। इस डिवाइस को आप चाहें, तो बिना तार या फिर तार दोनों तरह से इस्तेमाल कर पाएंगे। (JIO AirFiber)

 JIO AirFiber की कीमत (अनुमानित) :

ख़बरों के अनुसार जियो अपने एयरफाइबर प्लान को एयरटेल से 20 फीसद कम कीमत में लॉन्च कर सकता है। ऐसे में इसकी मंथली कीमत करीब 599 रुपये हो सकती है। जबकि छमाही प्लान को 3650 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही जियो की तरफ से जियोसिनेमा समेत कई ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा सकता है। (JIO AirFiber)

Airtel एयरफाइबर की कीमत :

बता दें कि एयरटेल एक्स्ट्रीम एयरफाइबर (airtel extreme airfiber) को दिल्ली और मुंबई में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती मंथली कीमत 799 रुपये है। जबकि छमाही प्लान 4,435 रुपये में आता है। (JIO AirFiber)

कब होगी लॉन्चिंग?

जियो एयरफाइबर को 28 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। इस दिन रिलायंय की एनुअल जनरल मीटिंग होगी। ऐसा माना जा रहा है इस मीटिंग में जियो एयरफाइबर का ऐलान किया जा सकता है। (JIO AirFiber)