PM Jan Dhan Account : जन धन खाते के फायदे ! अकाउंट खाली होने पर भी निकाल सकते हैं 10,000 रुपये, आज ही खुलवाएं ये खाता. और उठाये लाभ.

PM Jan Dhan Account: Benefits of Jan Dhan Account! 10,000 can be withdrawn even if the account is empty, open this account today. And take advantage. PM Jan Dhan Account : जन धन खाते के फायदे ! अकाउंट खाली होने पर भी निकाल सकते हैं 10,000 रुपये, आज ही खुलवाएं ये खाता. और उठाये लाभ.

PM Jan Dhan Account : जन धन खाते के फायदे ! अकाउंट खाली होने पर भी निकाल सकते हैं 10,000 रुपये, आज ही खुलवाएं ये खाता. और उठाये लाभ.
PM Jan Dhan Account : जन धन खाते के फायदे ! अकाउंट खाली होने पर भी निकाल सकते हैं 10,000 रुपये, आज ही खुलवाएं ये खाता. और उठाये लाभ.

PM Jan dhan Account : 

 

केंंद्र सरकार की ओर से देशवासियों के लिए कई लाभकारी योजनाएं शुरू की गई है। इन योजनाओं में एक जनधन (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) योजना है। इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर बहुत से लाभ मिलते हैं। इस खाते की सबसे खास बात ये हैं कि इसमें यदि आपका खाता खाली भी हो गया है तो आप जरूरत पडऩे पर 10 हजार रुपए तक की राशि निकल सकते हैं। इसक अलावा इसमें दो लाख का दुर्घटना बीमा भी मिलता है। ये खाता कोई भी खुलवा सकता है जिसके पास आधार कार्ड है। इतना ही नहीं यदि आपके पास पहले से कोई खाता खुला हुआ है और आप इसे जनधन में बदलना चाहते हैं तो भी आप इसे बदल सकते हैं। इसके अलावा और भी कई फायदे इस खाते को खुलवाने पर मिलते हैं। इस तरह जनधन खाता सभी के लिए फायदेमंद है। किसानों के लिए विशेषकर यह खाता बहुत जरूरी है। क्योंकि यदि आपके पास जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए भी आसानी से खाता खुल जाएगा। (PM Jan dhan Account)

क्या है प्रधानमंत्री जनधन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) / प्रधानमंत्री जनधन योजना कब शुरू हुई :

केंद्र की मोदी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत 2014 में की गई थी। इस योजना का मुख्य  उद्देश्य गरीब व वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके खातों में पहुंचाना है। इससे सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि पात्र व्यक्ति को मिल सके। इस योजना के तहत अब तक 43.47 करोड़ खाते खाले जा चुके हैं और इन लाभार्थियों के बैंक खाते में 144,791.35 करोड़ रुपए की राशि जमा हो चुकी है। (PM Jan dhan Account)

जनधन खाता ( PMJDY Accounts) खुलवाने से क्या-क्या मिलते हैं फायदे :

  • जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको कोई पैसा देना नहीं पड़ता है। यह खाता फ्री में खोला जा सकता है और इसमें कोई मिनिमम बैलेंस रखने की भी जरूरत नहीं है। 
  • जनधन खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
  • खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है।
  • इस खातें से आप देश में कहीं भी पैसे ट्रांसर्फर कर सकते हैं।
  • खाता खुलवाने के 6 महीने बाद ग्राहक को ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाती है। इस खातें में ओवरड्राफ्ट की सीमा 10,000 रुपए निर्धारित की गई है।
  • इस खाते में बिना किसी शर्त 2,000 रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है।
  • जनधन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिससे लाभार्थी खाते से पैसे निकलवा सकता है। इतना ही नहीं वह खरीदारी भी कर सकता है।
  • 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गए खातों के लिए रुपे कार्ड पर मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर प्रदान किया जाता है।
  • इस खाते में 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है।
  • जनधन खाते में 30,000 रुपए तक का लाइफ कवर होता है, जो लाभार्थी की मृत्यु पर निर्धारित शर्तें पूरी होने पर मिलता है।
  • जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन पालिसी खरीदना भी आसान है।
  • सरकारी योजनाओं से मिलने वाली सहायता राशि, सब्सिडी का सीधा पैसा खाते में दिया जाता है। (PM Jan dhan Account)

Jan Dhan Yojana 2022 कौन खुलवा सकता है जनधन खाता-पात्रता या शर्तें :

  • जनधन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • जनधन योजना में खाता खुलवाने वाले व्यक्ति का कोई अन्य खाता नहीं होना चाहिए।
  • जनधन योजना में खाता खुलवाने के लिए कम से कम उम्र 10 साल होनी जरूरी है। वहीं आयु अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है।

जनधन खाता खोलने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज है जरूरी :

जनधन खाता खोलने के लिए आपको कोई ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं है। आपके पास आधार कार्ड या वोटर आईडी है तो आप आसानी से जनधन खाता खोल सकते हैं। इस खाते को खुलवाने में ज्यादा कागजी प्रक्रिया से भी नहीं गुजरना पड़ता है। न्यूनतम कागजी कार्रवाई करके आप ये जनधन खाता बैंक में खुलवा सकते हैं। इसके अलावा आपको अपना मोबाइल नंबर और दो पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए होगी।  (PM Jan dhan Account)

जनधन योजना में कैसे खुलवाएं खाता / सभी जन धन योजना अकाउंट मोबाइल रजिस्ट्रेशन :

जनधन योजना में खाता खुलवाने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। ऑफलाइन फार्म प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी सरकारी या निजी बैंक जाएं जहां जनधन खाता खोला जाता है। इसके बाद वहां से जनधन खाते का फार्म लेकर उसे सही-सही भरकर बैंक में जमा करना होगा। इसके बाद आपका जनधन खाता खुल जाएगा। इसके अलावा आप जनधन खाता खोलने का फार्म इसकी अधिकारिक वेबसाइट pmjdy.gov.in पर जाकर वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं और इसे भरकर बैंक में जमा करा सकते हैं। यह फार्म वेबसाइट में हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध हैं। (PM Jan dhan Account)

जनधन योजना में दुर्घटना पर कैसे मिलता है बीमा कवर / Jan Dhan Yojana का लाभ :

जन धन खाते के साथ खाताधारक को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिस पर दो लाख रुपये रुपए तक दुर्घटना बीमा होता है। इसी के साथ इस खाते में 30,000 जीवन बीमा भी मिलता है। खाताधारक के निधन पर उसके द्वारा नामित व्यक्ति को यह धनराशि मिलती है। अगर खाताधारक की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो खाताधारक का नामित व्यक्ति संबंधित बैंक के माध्यम से दो लाख रुपए और 30,000 रुपए की राशि का दावा कर सकता है। इसके लिए जरूरी है कि रुपे कार्डधारक ने अपने अकाउंट या रुपे कार्ड के माध्यम से दुर्घटना की तारीख से लेकर 90 दिन पहले तक कभी भी कम से कम एक लेनदेन किया हो। कहने का मतलब ये हैं कि जनधन खाताधारक को तीन महीने में कम से कम एक बार इस खाते से लेनदेन जरूर कर लेना चाहिए।  (PM Jan dhan Account)

जनधन खाता फार्म  :

 

अंग्रेजी में लिंक-  https://www.pmjdy.gov.in/files/forms/account-opening/hindi.pdf 

हिंदी में लिंक-  https://www.pmjdy.gov.in/files/forms/account-opening/English.pdf

जनधन खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा कितने समय बाद मिलती है?

जनधन खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा खाता खुलवाने के 6 माह बाद प्रदान की जाती है। इस खाते में बिना किसी शर्त 2,000 रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है। ओवरड्राफ्ट की अधिकतम सीमा 10 हजार रुपए है। (PM Jan dhan Account)

जनधन खाते का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं?

जनधन खाते का बैलेंस आप पोर्टल के माध्यम चेक कर सकते हैं। अगर आप पोर्टल से जनधन खाते का बैंलेस चेक नहीं करना चाहते है तो आप मिस्ड कॉल के माध्यम से भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। अगर आपका जनधन अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो आप 8004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते है। (PM Jan dhan Account)