Wheat Flour Price: गेंहू के रेट में एक बार फिर उछाल! पूरे विश्व में हो गई है बड़ी कमी, ये है बड़ी वजह....
Wheat Flour Price: Once again a jump in the rate of wheat! There is a big shortage in the whole world, this is the main reason. Wheat Flour Price: गेंहू के रेट में एक बार फिर उछाल! पूरे विश्व में हो गई है बड़ी कमी, ये है बड़ी वजह....




Wheat Flour Price :
नया भारत डेस्क : महंगाई की आग अब रोटी तक पहुंच चुकी है। रेस्त्रां-ढाबे वालों ने रोटी के दाम (Price of Bread) बढ़ा दिये हैं। देश में गेहूं का रेट 3000 रुपये प्रति क्विंटल के पार पहुंच गया है. वहीं, गेहूं महंगा होते ही आटे की कीमत में भी एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है. अब एक किलो आटे की कीमत 40 रुपये से ज्यादा हो गई है. वहीं, जानकारों का कहना है कि अभी गेहूं की नई फसल आने में तकरीबन 2 महीने से ज्यादा का वक़्त लगेगा. ऐसे में गेहूं के भाव में और इजाफा हो सकता है, जिससे महंगाई बढ़ जाएगी और खाने-पीने की चीजें महंगी हो जाएंगी. (Wheat Flour Price)
एक महीने में 20 फीसदी बढ़े भाव :
गेहूं के दाम ज्यादा होने से आटा, सूजी और मैदा का भाव भी बढ़ गया है. पिछले महीने भर में लगभग 15 से 20 फीसदी भाव बढ़ चुके हैं. मिल मालिकों को उम्मीद थी कि सरकार ओपन मार्केट में गेहूं की निलामी करेगी, लेकिन अभी तक यह नहीं हुआ. ऐसे में मिल मालिकों ने भी महंगे दाम पर गेंहू खरीदना शुरू कर दिया है. इसी वजह से आटे का भाव बढ़ रहा है. (Wheat Flour Price)
बफर स्टॉक में है ढेर सारा गेहूं :
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान में सरकारी गोदामों में लगभग 115 लाख टन गेहूं है. बफर स्टॉक की सीमा 74 लाख टन है. ऐसे में ये 41 लाख टन गेहूं ज्यादा है. अगर सरकार 15 दिन में इस गेहूं को ओपन मार्केट में स्कीम के तहत बेच देती है तो गेहूं के दाम स्थिर हो सकते हैं. वहीं अगर बाजार में गेंहू नहीं आता है तो आटे के दाम अभी 5 से 6 फीसदी और बढ़ सकते हैं. (Wheat Flour Price)
अप्रैल में हो सकता है सस्ता :
मार्च-अप्रैल में गेहूं का नया स्टॉक बाजार में आएगा. ऐसे में संभावना है कि उसके बाद गेंहू के भाव कम हो जाएंगे. हालांकि अगर सरकार इससे पहले ही अपना स्टॉक बेचेगी तो भी इसके दाम गिरने शुरू हो जाएंगे. (Wheat Flour Price)