NPS Retirement Plan: रिटायरमेंट के बाद खुशहाल जिंदगी के लिए NPS में करें निवेश, जाने कितना मिल रहा रिटर्न और क्यों है यह बेहतर...
NPS Retirement Plan: Invest in NPS for a happy life after retirement, know how much return you are getting and why it is better... NPS Retirement Plan : रिटायरमेंट के बाद खुशहाल जिंदगी के लिए NPS में करें निवेश, जाने कितना मिल रहा रिटर्न और क्यों है यह बेहतर...




NPS Retirement Plan :
नया भारत डेस्क : अगर आप अपनी रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी के लिए बचत करना चाहते हैं, तो नेशनल पेंशन सिस्ट (NPS) आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. NPS एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जिसकी मदद से रिटायरमेंट के लिए एक अच्छा-खासा फंड तैयार किया जा सकता है. जिससे सेवानिवृत्ति के बाद भी अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे ! जहां उन्हें रिटायरमेंट के बाद भी इतनी रकम मिलेगी जिससे उनके खर्चे पूरे हो जाएंगे ! ऐसी जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय पेंशन योजना उपलब्ध कराई गई है ! (NPS Retirement Plan)
एनपीएस योजना ( NPS Yojana ) पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा विनियमित है ! इसकी शुरुआत 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए की गई थी ! वर्ष 2009 में इसे सभी के लिए खोल दिया गया था ! यानी कोई भी व्यक्ति अपने कामकाजी जीवन के दौरान इसमें योगदान कर सकता है ! सेवानिवृत्ति के बाद इसका एक हिस्सा निकाल सकता है और बाकी से एक निश्चित अंतराल पर एक निश्चित राशि प्राप्त कर सकता है ! आइए हम आपको राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं ताकि आप भी इस योजना का लाभ उठा सकें ! (NPS Retirement Plan)
NPS में दो प्लान दिए जाते हैं -
राष्ट्रीय पेंशन योजना ( National Pension Scheme ) में दो प्लान दिए जाते हैं ! पहला टियर 1 है, यह एक पूर्ण पेंशन योजना है ! दूसरा है टियर-2, यह एक निवेश योजना ( Investment Scheme ) की तरह काम करता है ! जैसे पहले एक सरकारी कर्मचारी को जीपीएफ मिलता था ! उसका काम आज की तारीख में टियर 2 प्लान करता है, और पहले की तरह पेंशन ( Pension ) मिलती थी, उसका काम आज टियर 1 प्लान करता है ! (NPS Retirement Plan)
एनपीएस में खाता कैसे खोलें -
इसका एनपीएस खाता ( NPS Account ) देश के किसी भी सरकारी और निजी बैंक में खोला जा सकता है ! इस पेंशन योजना में खाता खोलने पर 12 अंकों का स्थायी सेवानिवृत्ति खाता नंबर दिया जाता है ! इस नंबर की मदद से भविष्य में इस राष्ट्रीय पेंशन योजना ( National Pension Scheme ) के सारे काम हो जाते हैं ! टियर 1 खाते में जमा राशि को सेवानिवृत्ति ( Retirement ) से पहले यानि 60 साल से पहले नहीं निकाला जा सकता है !
वहीं, कोई भी व्यक्ति टियर 2 एनपीएस खाता खोल ( Open NPS Account ) सकता है और किसी भी समय पैसे जमा और निकाल सकता है ! यह खाता सभी के लिए आवश्यक नहीं है ! कितनी राशि जमा की जा सकती है पेंशन योजना के टियर 1 खाते में न्यूनतम 500 रुपये और टियर 2 खाते में न्यूनतम 1000 रुपये जमा करने होंगे ! इस राष्ट्रीय पेंशन योजना में अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है ! टियर 1 खाते में कम से कम 6000 रुपये सालाना और टियर 2 खाते में सालाना कम से कम 2 हजार रुपये जमा करना अनिवार्य है ! (NPS Retirement Plan)
इसमें 18 से 60 साल का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है -
18 से 60 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति राष्ट्रीय पेंशन योजना ( National Pension Scheme ) की सदस्यता ले सकता है ! लेकिन उसे केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी ! आप किसी भी जगह पर यानी पीओपी पर एनपीएस खाता खोल सकते हैं ! अधिकांश बैंक, चाहे वे सार्वजनिक क्षेत्र के हों या निजी क्षेत्र के, पीओपी के रूप में कार्य करते हैं ! इसके अलावा कुछ वित्तीय संस्थान पीओपी के रूप में काम करते हैं ! (NPS Retirement Plan)
एनपीएस के लिए ये दस्तावेज जरूरी हैं -
एनपीएस ( NPS ) में योगदान के लिए आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के साथ-साथ पहचान, पता और मृत्यु प्रमाण पत्र भी देना होगा ! प्रत्येक राष्ट्रीय पेंशन योजना के ग्राहक को स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (पीआरएएन) नामक एक 12-अंकीय अद्वितीय संख्या सौंपी जाती है ! सेवानिवृत्ति के बाद भी पैसे निकालने पर कुछ प्रतिबंध हैं ! आप टियर 2 से पूरा पैसा निकाल सकते हैं ! एनपीएस ( National Pension Scheme ) में कम से कम 6000 रुपये सालाना जमा कर सकते हैं ! इस पर 80C और 80CCE के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है ! (NPS Retirement Plan)
रिटायरमेंट के बाद आपको कितना पैसा मिलेगा -
अगर कोई कर्मचारी 30 साल की उम्र में राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुड़ता है ! और उसमें हर महीने 2500 रुपये जमा करता है तो वह 10 फीसदी रिटर्न के साथ 60 साल के लिए 57 लाख रुपये जमा करता है ! इस योजना के तहत कर्मचारियों को कुल जमा राशि का 40 प्रतिशत वार्षिकी खरीदनी होती है ! इसे खरीदने के बाद शेष राशि कर्मचारियों को एकमुश्त राशि के रूप में दी जाएगी ! ऐसे में कर्मचारी अगर 50 फीसदी की एन्युटी खरीद लेते हैं ! तो रिटायरमेंट ( Retirement ) के वक्त उन्हें 28 लाख रुपये से ज्यादा मिल सकते हैं ! (NPS Retirement Plan)