WhatsApp: WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर, वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स कर सकेंगे स्क्रीन शेयर, अब मिलेगा वीडियो कॉल का असली मजा...

WhatsApp: Amazing feature coming in WhatsApp, users will be able to share screen during video calls, now you will get the real fun of video calls... WhatsApp: WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर, वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स कर सकेंगे स्क्रीन शेयर, अब मिलेगा वीडियो कॉल का असली मजा...

WhatsApp: WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर, वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स कर सकेंगे स्क्रीन शेयर, अब मिलेगा वीडियो कॉल का असली मजा...
WhatsApp: WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर, वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स कर सकेंगे स्क्रीन शेयर, अब मिलेगा वीडियो कॉल का असली मजा...

WhatsApp :

 

नया भारत डेस्क : WhatsApp यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में नए फीचर्स को शामिल करता रहता है। वॉट्सऐप (Whatsapp) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है. अब वाट्सऐप पर जल्द यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने की सुविधा मिलने वाली है. कंपनी इस नए फीचर को जल्द जारी करने वाली है. (WhatsApp)

फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग मोड में है. वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो (WABetaInfo) के मुताबिक, यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर पाएंगे. फीचर ट्रैकर ने इस कमाल के फीचर की डिटेल्स शेयर की हैं. वेबबीटाइंफो की ओर से जारी स्क्रीनशॉट के मुताबिक, नए फीचर के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है जो कि डिस्प्ले में नीचे की तरफ दिया जाएगा. (WhatsApp)

कैसे काम करेगा स्क्रीन शेयरिंग फीचर -

जब आप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग वाले ऑप्शन पर टैप करेंगे तो वॉट्सऐप में एक वार्निंग मैसेज डिस्प्ले होगा. इसके बाद ‘स्टार्ट नाउ’ बटन पर टैप करना होगा। अब आप अपनी स्क्रीन को दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर सकेंगे. (WhatsApp)

स्क्रीन शेयरिंग फीचर यूज करने से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं रहेगी वीडियो कॉल -

खास बात यह है कि WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें लिखा है कि इस फीचर को यूज करते समय जो भी जानकारी आप दूसरे यूजर्स के साथ शेयर करेंगे उसे वॉट्सऐप भी एक्सेस कर सकेगा. इसमें पासवर्ड, पेमेंट डिटेल, फोटो, मैसेज और ऑडियो शामिल हैं. यानी कि इस फीचर को यूज करने से वीडियो कॉलिंग एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं रहेगी. (WhatsApp)