Bride Groom Viral Video: जयमाला के दौरान दुल्हन को पड़ने लगे दौरे, दुल्हन का रौद्र रूप देख खौफ में आ गया दूल्हा, देखें वीडियो...

Bride Groom Viral Video: The bride started having seizures during Jaimala, the bridegroom was horrified to see the fierce look of the bride, watch the video... Bride Groom Viral Video: जयमाला के दौरान दुल्हन को पड़ने लगे दौरे, दुल्हन का रौद्र रूप देख खौफ में आ गया दूल्हा, देखें वीडियो...

Bride Groom Viral Video: जयमाला के दौरान दुल्हन को पड़ने लगे दौरे, दुल्हन का रौद्र रूप देख खौफ में आ गया दूल्हा, देखें वीडियो...
Bride Groom Viral Video: जयमाला के दौरान दुल्हन को पड़ने लगे दौरे, दुल्हन का रौद्र रूप देख खौफ में आ गया दूल्हा, देखें वीडियो...

Bride Groom Viral Video: 

 

नया भारत डेस्क : शादियों में कई तरह की घटनाएं घट जाती हैं, जिसे देखने के बाद खूब हंसी भी आती है और हैरानी भी होती है. वायरल हो रहा यह वीडियो जयमाला से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है. इसमें देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन जयमाला के लिए अपने रिश्तेदारों संग स्टेज पर आ चुके हैं. हमेशा की तरह दुल्हन पहले दूल्हे को जयमाला पहनाती है.

अब बारी दूल्हे की होती है. लेकिन जैसे ही वो दुल्हन के गले में जयमाला पहनाने जाता है दुल्हन की पुरानी बीमारी उखड़ आती है. दरअसल, दुल्हन को मिर्गी आ जाती है. शुरुआत में तो कुछ भी पता नहीं चलता है लेकिन बाद में स्टेज पर ही हंगामा मच जाता है. दुल्हन की ऐसी हालत देख दूल्हे की आंखें फटी रह जाती हैं. कई लोग स्टेज पर आकर दुल्हन को संभालने लगते हैं.(Bride Groom Viral Video)

इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो -