Bride and Groom Viral Video: घोड़ी पर दूल्हे के साथ डांस कर रही थी लड़की, जोश-जोश में हुआ ऐसा खेल देखकर नहीं रुकेगी हंसी-देखे वीडियो....
Bride and Groom Viral News: The girl was dancing with the groom on the mare, she would not stop laughing after seeing such a game of enthusiasm - watch the video.... Bride and Groom Viral News: घोड़ी पर दूल्हे के साथ डांस कर रही थी लड़की, जोश-जोश में हुआ ऐसा खेल देखकर नहीं रुकेगी हंसी-देखे वीडियो....




Bride and Groom Viral News :
नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह से जुड़े हजारों लाखों वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. हर रोज बड़ी तादाद में ऐसे वीडियो देखे और अपलोड भी किए जाते हैं. विवाह के सीजन में इन वीडियोज की बाढ़ सी आ जाती है और इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं जो किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देंगे. अभी एक ऐसा ही फनी वीडियो सामने आया है. (Bride and Groom Viral News)
वीडियो एक दूल्हे से जुड़ा है जो बारात के साथ दुल्हनिया लेने से जा रहा है. इसमें दूल्हा बहुत खुश है और बड़े आराम से घोड़ी पर बैठा है. मगर तभी एक लड़की वहां आ धमकी और सारा खेल बिगाड़ दिया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. (Bride and Groom Viral News)
यहाँ देखें वीडियो-