ट्रैक्टर में कका : अक्ती पर माटी पूजन…CM भूपेश ने खेत में ठाकुर देवता की पूजा कर खेती-किसानी के नए काम की शुरुआत की…CM ने चलाया ट्रैक्टर, देखें CM भूपेश का किसानी अंदाज वाला PHOTO और VIDEO…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यवासियों के धन धान्य से भरे रहने की कामना की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई की।




Kaka in tractor: Soil worship on Akti, CM Bhupesh started the new work of farming by worshiping Thakur Devta in the field
नया भारत डेस्क : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल मुख्यमंत्री ने गांव की माटी, देवी-देवताओं और ठाकुर देव की पूजा की मुख्यमंत्री ने बीज बुवाई संस्कार के तहत लौकी, सेम, तोरई के बीज बोये मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गौ माता को चारा खिलाया बघेल ने धान की कोठी से बीज लाकर पूजा की मुख्यमंत्री ने अच्छी फसल के लिए धरती माता से कामना की रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय परिसर में माटी पूजन दिवस कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्यवासियों के धन धान्य से भरे रहने की कामना की ।
रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय परिसर में माटी पूजन दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यवासियों के धन धान्य से भरे रहने की कामना की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई की।