सुरजपुर सोसल मीडिया साइबर विस्तारक प्रभारी बने भाजयूमो जिलाउपाध्यक्ष सूरज सेट्ठी...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
सुरजपुर - प्रदेश नेतृत्व द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टि से देखते हुए समस्त जिलों में सोशल मीडिया साइबर विस्तारक की नियुक्ति की जा रही है सुरजपुर भाजयूमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती के द्वारा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सूरज सेठी को साइबर विस्तारक जिला प्रभारी बनाया गया ।
जिले में कुल 3 विधानसभा है तीनो विधानसभा सीट में भी प्रभारियों की नियुक्ति की गई है । भटगांव विधानसभा के प्रभारी राजेंद्र पाटले , प्रेमनगर विधानसभा प्रभारी राजेश साहू , प्रतापपुर विधानसभा प्रभारी विश्वजीत सोनी को बनाया गया है ।