Cyber Crime : छत्तीसगढ़ में अब ऑनलाइन फ्रॉड पर लगेगी लगाम, यहां खुलेगा प्रदेश का पहला साइबर सेल थाना...
ऑनलाइन बढ़ते अपराध को देखते हुए राजधनी रायपुर में प्रदेश का पहला साइबर सेल का रेंज थाना की शुरुआत होने वाली है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी बीते दिनों साइबर क्राइम के कई केस सामने आए है। ऑनलाइन बढ़ते अपराध को देखते हुए राजधनी रायपुर में प्रदेश का पहला साइबर सेल का रेंज थाना की शुरुआत होने वाली है। बता दें कि रायपुर के गंज परिसर में साइबर सेल का रेंज थाना खुलने जा रहा है। पीएचक्यू से 80 लाख रुपये की स्वीकृति भी हो गई है। काम भी शुरू कर दिया गया है। अब ऑनलाइन फ्राड होते ही सीधे साइबर थाने में FIR दर्ज होगी। इसके लिए अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार रायपुर के अलावा रेंज के महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार और धमतरी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में होने वाले ऑनलाइन फ्राड और फाइनेंसियल फ्राड की जांच अब यहीं से होगी।
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा, रेंज का साइबर थाना गंज परिसर में बनाया जा रहा है। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। साइबर फ्राड तेजी से बढ़ रहा है थाना बनने से आरोपितों को पकड़ने में मदद मिलेगी। वहीं जांच, विवेचना भी यहीं होगी। पीएचक्यू को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है।