BalodaBazar violence: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका खारिज,इतने दिनों के लिए बढ़ी रिमांड….
विधायक देवेंद्र यादव 7 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए हैं। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उनकी पेशी हुई। वहीं देवेंद्र यादव ने दुर्ग भिलाई का रीजनल पेपर और रोजाना वकील से मुलाकात/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मांग की, इसे भी जज ने मंजूर किया है।




डेस्क : विधायक देवेंद्र यादव 7 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए हैं। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उनकी पेशी हुई। वहीं देवेंद्र यादव ने दुर्ग भिलाई का रीजनल पेपर और रोजाना वकील से मुलाकात/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मांग की, इसे भी जज ने मंजूर किया है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को उनकी गिरफ्तारी हुई थी।
इससे पहले मंगलवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष महंत समेत कांग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव से मिलने सेंट्रल जेल भी पहुंचे। भूपेश बघेल ने साय सरकार पर विधायक देवेंद्र यादव को धोखे से गिरफ्तार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, जितने भी नोटिस मिले, वो सिर्फ गवाही देने के लिए थे। जेल में देवेंद्र यादव ने बताया कि उनको FIR की कॉपी नहीं दी गई और न ही बताया गया कि किस अपराध में गिरफ्तारी हुई।