CG- 3 फायरकर्मी की मौत BIG NEWS: दर्दनाक सड़क हादसा.... दमकल कर्मियों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला.... 3 नगर सैनिकों की मौत.... बाइक के उड़े परखच्चे.... भीषण सड़क हादसे से खून से लाल हुई सड़क.... ड्यूटी से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा......
Three people have died in a painful road accident Accident happened while returning home from duty




...
बालोद 12 फरवरी 2022। दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बालोद थाना क्षेत्र के जगतरा गांव में हादसा हुआ है। दर्दनाक सड़क हादसे में तीन नगर सैनिकों की जान गई है। ड्यूटी से बाइक पर घर लौटने के दौरान हादसा हुआ है। अज्ञात वाहन की चपेट में तीनों आए थे। बाइक के परखच्चे उड़ गए। खून से सड़क लाल हुई।
अग्निशमन यंत्र कार्यालय में तीन दमकल कर्मी एक बाइक में सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान बालोद धमतरी मार्ग के ग्राम जगतरा के पास आबकारी विभाग की तेज रफ्तार मेटाडोर ने तीनों बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।
इस हादसे में पोखन साहू 22 वर्ष ग्राम खुटेरी,जीवन लाल ठाकुर 55 वर्ष ग्राम कलंगपुर और रतन लाल साहू 59 वर्ष की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक तीनों युवक फायर मैन के पद पर पोस्टेड थे और ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए।