CG- 4 लोगों की दर्दनाक मौत: तीन अलग-अलग भीषण हादसे... तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी... वहीं स्कूटी सवार को पिकअप ने मारी टक्कर... पूर्व उपसरपंच समेत चार की गई जान... 2 बच्चों की हालत गंभीर....

Chhattisgarh Road Accident, Four people died, condition of 2 children is critical, Gorela-Pendra-Marwahi

CG- 4 लोगों की दर्दनाक मौत: तीन अलग-अलग भीषण हादसे... तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी... वहीं स्कूटी सवार को पिकअप ने मारी टक्कर... पूर्व उपसरपंच समेत चार की गई जान... 2 बच्चों की हालत गंभीर....
CG- 4 लोगों की दर्दनाक मौत: तीन अलग-अलग भीषण हादसे... तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी... वहीं स्कूटी सवार को पिकअप ने मारी टक्कर... पूर्व उपसरपंच समेत चार की गई जान... 2 बच्चों की हालत गंभीर....

Chhattisgarh Road Accident, Four people died, condition of 2 children is critical

Gorela-Pendra-Marwahi: अलग-अलग तीन भीषण सड़क हादसे की खबर है. इन हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में पूर्व उपसरपंच भी शामिल है. हादसे में दो बच्चे घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार पूर्व उपसरपंच को टक्कर मार दी. वहीं गौरेला और पेंड्रा थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

सारबहरा गांव के पूर्व उपसरपंच सोनू अग्रवाल स्कूटी से गौरेला की ओर आ रह थे, तभी उनकी गाड़ी को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पेंड्रा मुख्य मार्ग में बाइक सवार युवक और 2 बच्चों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके चलते युवक की भी मौके पर मौत हो गई. बच्चे घायल हुए हैं. घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. 

 

पेंड्रा थाना क्षेत्र में दो लोग ट्रैक्टर में सवार होकर खाना पहुंचाकर वापस लौट रहे थे. तभी लौटते वक्त रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई है. हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस और परिजनों को इस बात की सूचना दी गई थी. खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था.