Pervez Musharraf Death: Pakistan के पूर्व राष्ट्रपति का निधन, दुबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस, कारगिल के मास्टरमाइंड परवेज मुशर्रफ की वजह से पाकिस्तान पर भारत करने वाला था परमाणु हमला.....
Pervez Musharraf Death, Pakistan, Dubai, Pervez Musharraf, Pakistan former military leader Pervez Musharraf passes away, Former President of Pakistan, General Pervez Musharraf (Retd) passes away after prolonged illness, Pakistan former President Pervez Musharraf passes away




Pakistan former President Pervez Musharraf passes away
नयाभारत डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया। पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अस्पताल में रविवार को अंतिम सांस ली। वे 79 साल के थे। मुशर्रफ लंबे समय से अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे। दुबई के अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। 2001-2008 तक मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे।
1998 से साल 2007 तक उन्होंने सेना प्रमुख का पद भी संभाला। परवेज मुशर्रफ ने ही 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बिना बताए भारत के खिलाफ कारगिल युद्ध की शुरुआत की थी। उन्होंने सेनाध्यक्ष रहते तख्तापलट कर पाकिस्तान में मार्शल लॉ भी घोषित किया था। उन्हें पाकिस्तान के सबसे भ्रष्ट सैन्य शासकों में गिना जाता था। मुशर्रफ वह शख्स थे जिनकी वजह से साल 1999 में भारत और पाकिस्तान कारगिल की जंग में आमने सामने थे।
मुशर्रफ उस समय पाकिस्तान आर्मी के चीफ थे और करीब एक साल से जंग की तैयारी में लगे हुए थे। कारगिल वह युद्ध था जिसकी वजह से पाकिस्तान पर परमाणु हमले का खतरा बढ़ गया था। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के करीबी और सीआईए के पूर्व अधिकारी ब्रूस रीडिल ने दावा किया था कि अगर अमेरिका बीच में नहीं आता और पाकिस्तान को ना समझाता तो भारत परमाणु हमला कर देता।
साल 2006 में भारतीय टीम जब पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। लाहौर में खेले गए मुकाबले में धोनी ने ताबड़तोड़ 46 गेंदों में 72 रन बना टीम को शानदार जीत दिलाई थी। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पहुंचे पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशरर्फ ने धोनी के बालों की तारीफ करते हुए कहा था कि मैंने मैदान में कई प्लेकार्ड लगे हुए देखें, जिसमें धोनी को हेयर कट की सलाह दी जा रही है, लेकिन धोनी आप मेरी राय मानों तो आपको अपने बाल नहीं कटवाने चाहिए, इसमे आप बेहद अच्छे दिखते हैं।