CG- 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत: बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर पलट गई बस, 3 की मौत, 18 लोग घायल....
Chhattisgarh Road Accident, death of 3 friends, Bus hit bike riders, bus overturned, 3 died, 18 people injured रायगढ़। दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। रायगढ़ से जशपुर जाने निकली वासुदेव बस आज दोपहर करीब 12 बजे पूंजीपथरा के आगे ग्राम सामारूमा मेन रोड़ जंगल में बाइक में सवार तीन लड़कों को ठोंकर मारकर अनियंत्रित होकर पलट गई। 18 यात्री घायल है। दुर्घटना में मौके पर 2 युवक तथा एक युवक की ईलाज दौरान मौत हुई। वासुदेव बस का चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया।




Chhattisgarh Road Accident, death of 3 friends, Bus hit bike riders, bus overturned, 3 died, 18 people injured
रायगढ़। दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। रायगढ़ से जशपुर जाने निकली वासुदेव बस आज दोपहर करीब 12 बजे पूंजीपथरा के आगे ग्राम सामारूमा मेन रोड़ जंगल में बाइक में सवार तीन लड़कों को ठोंकर मारकर अनियंत्रित होकर पलट गई। 18 यात्री घायल है। दुर्घटना में मौके पर 2 युवक तथा एक युवक की ईलाज दौरान मौत हुई। वासुदेव बस के चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी घरघोड़ा एवं पूंजीपथरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बल द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर घायलों को उपचार के लिए तत्काल घरघोड़ा हॉस्पिटल भेजने की व्यवस्था किया गया। घरघोड़ा अस्पताल से गंभीर घायलों को बेहतर उपचार के लिये जिंदल ट्रामा सेंटर व जिला अस्पताल रायगढ़ रिफर किया गया।
जिसमें गंभीर रूप से घायल प्रकाश मांझी के अस्पताल में मौत की जानकारी मिली है। घटना के बाद मौके से फरार वासुदेव बस के चालक को पूंजीपथरा पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। मृतक के पिता के रिपोर्ट पर वाहन चालक पर धारा 304-A आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटना के मृतक मनोज राठिया के पिता इंदल कुमार राठिया निवासी ग्राम जमडबरी थाना पूंजीपथरा में रिपोर्ट दर्ज कराए।
बताए की इसका लडका मनोज राठिया (20 साल) इसके मोटर सायकल से अपने साथी दुर्गेश राठिया पिता धन सिंह राठिया उम्र 16 साल और प्रकाश मांझी पिता छबिराम मांझी उम्र करीब 18 वर्ष सभी निवासी ग्राम जमडबरी के साथ ग्राम भेण्ड्रा में कार्तिकेश्वर गणेश पूजा मेला देखने गया था। तीनों आज दिनांक 08/11/2022 को ग्राम भेण्ड्रा से मेला देखकर मोटर सायकल से वापस ग्राम जमडबरी आ रहे थे।
ग्राम सामारूमा के जंगल में मेन रोड में रायगढ तरफ से आ रही वासुदेव बस क्रमांक CG 13 D 7500 का चालक मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मनोज कुमार राठिया एवं दुर्गेश राठिया की मृत्यु हो गई है। एम्बुलेंस से उन्हें सीएचसी तमनार लिया गया तथा प्रकाश मांझी को गंभीर चोट लगने से रायगढ जिला अस्पताल भेजा गया है।
जहां घायल प्रकाश मांझी ने दम तोड़ दिया। बस में सवार करीब 18 यात्रियों को चोटे हैं। बस के फरार चालक गोपाल राम पिता साधुराम उम्र 55 साल निवासी डीपाटोली थाना कुनकुरी, जिला जशपुरनगर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।