CG में ठेकेदार की हत्या: रुपयों के लेन-देन की वजह से मजदूर ने सिर पर पाइप मार कर ली जान... आरोपी गिरफ्तार....
रुपए की लेनदेन की वजह से मजदूर ने ठेकेदार के सिर पर पाइप मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने वाला आरोपी रोमन लाल कन्नौजे को गिरफ्तार किया गया है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।




Chhattisgarh Crime, Contractor murder, laborer arrested
रायुपर। रुपए की लेनदेन की वजह से मजदूर ने ठेकेदार के सिर पर पाइप मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने वाला आरोपी रोमन लाल कन्नौजे को गिरफ्तार किया गया है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। रमेश मुरमे पेटी ठेका लेकर रोड बनाने का काम करता था। रात्रि करिबन 09.00 बजे नारायण देवांगन तथा रमेश मुरमे दोपहिया वाहन में सवार होकर सूमित काम्लेक्स में काम चल रहा था, वहां लेबरों को भुगतान करने गये थे।
इसी दौरान रोमन लाल कन्नौजे नामक श्रमिक द्वारा रमेश मुरमे से तु मेरा खाना खर्ची नही देता हे बोलते हुए अपने हाथ में रखे लोहे के पाईप से रमेश मुरमें के सिर पर लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 78/2023 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण के आरोपी रोमन लाल कन्नोजे की पतासाजी कर उसके छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी को घटना के 01 घंटे के भीतर पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने हत्या की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी रोमन लाल कन्नौजे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का पाईप जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी- रोमन लाल कन्नौजे पिता हरवंश लाल कन्नौजे उम्र 44 साल निवासी बलोदी थाना पलारी जिला बलौदाबाजार हाल सुमित काॅम्पलेक्स थाना टिकरापारा रायपुर है।