CG- टीचर बर्खास्त: होमवर्क नहीं करने पर बच्ची की बेदम पिटाई... जांच के बाद गणित के शिक्षक हुए बर्खास्त....

Chhattisgarh, Mathematics teacher sacked after investigation, Girl beaten up for not doing homework कवर्धा 17 अगस्त 2022। स्कूल में गणित शिक्षक द्वारा होमवर्क नहीं करने पर वहां की बच्ची को सजा के तौर पर पीटने की शिकायत मिली थी। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने त्वरित सज्ञान में लेते हुए जाच के आदेश दिए थे। जांच के बाद गणित के शिक्षक बर्खास्त किए गए।

CG- टीचर बर्खास्त: होमवर्क नहीं करने पर बच्ची की बेदम पिटाई... जांच के बाद गणित के शिक्षक हुए बर्खास्त....
CG- टीचर बर्खास्त: होमवर्क नहीं करने पर बच्ची की बेदम पिटाई... जांच के बाद गणित के शिक्षक हुए बर्खास्त....

Chhattisgarh, Mathematics teacher sacked after investigation, Girl beaten up for not doing homework

 

कवर्धा 17 अगस्त 2022। स्कूल में गणित शिक्षक द्वारा होमवर्क नहीं करने पर वहां की बच्ची को सजा के तौर पर पीटने की शिकायत मिली थी। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने त्वरित सज्ञान में लेते हुए जाच के आदेश दिए थे। जांच के बाद गणित के शिक्षक बर्खास्त किए गए।

 

कलेक्टर जनमेजय महोबे के त्वरित संज्ञान तथा जाच में आई रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले के अंतर्गत पडरिया विकासखण्ड के ग्राम लड़वा में संचालित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में कार्यरत गणित के शिक्षक विष्णु पाटिल को संस्थान द्वारा तत्काल बर्खास्त कर दिया गया है।

 

उल्लेखनीय है कि उक्त स्कूल में गणित शिक्षक द्वारा होमवर्क नहीं करने पर वहां की बच्ची को सजा के तौर पर पीटने की शिकायत मिली थी। कलेक्टर महोबे ने घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय को जांच करने के निर्देश दिए थे। 

 

जिला जिला अधिकारी द्वारा इस संबंध में संबंधित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पहुंच कर पूरे घटनाक्रम की जांच की। जांच में शिकायत सही पाई गई। जांच के बाद स्कूल मैनेजर व डिप्टी रिजनल ऑफिसर प्रशांत कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से शिक्षक विष्णु पाटिल को बर्खास्त कर दिया गया है।