CG- ज्वेलर्स गोलीकांड LIVE VIDEO : ज्वेलर्स शॉप में दिनदहाड़े बंदूक लेकर घुसे थे युवक , देखे विडियो में कैसे गहने निकलवाए और थैले में पैक किए गहने, फिर कर दी फायरिंग..... देखें गोलीकांड का LIVE VIDEO .....
CG- Shot in Jewelers Shop: In broad daylight, youths riding bikes tried to rob the jewelers shop एक आरोपी को आसपास के लोगों ने पकड़ा, दो अन्य फरार हो गए, दो पिस्टल जब्त, जिंदा कारतूस भी मिले; आईजी डांगी पहुंचे घटनास्थल
Chhattisgarh Shot in Jewelers Shop:
बिलासपुर, 21 अप्रैल 2022। अभी अभी बड़ी खबर निकल कर आ रही है । न्यायधानी में तीन लुटेरों ने भीड़भरे गोंड़पारा क्षेत्र में लूट की नीयत से सराफा कारोबारी पर गोली चलाई।
विडियो

आज दिनांक 21 अप्रैल 2022 को बिलासपुर के गोंड़पारा स्थित दीपक ज्वेलर्स में तीन अज्ञात नकाबपोश लुटेरों के द्वारा लूट का असफल प्रयास किया गया।(In broad daylight, youths riding bikes tried to rob the jewelers shop)

जिसमें दुकान के संचालक दीपक सोनी को जांघ के पास गोली लगी जिसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है डॉक्टरों के द्वारा खतरे से बाहर होना बताया गया है ।घटना के बाद बिलासपुर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

घटना में प्रयुक्त दो कट्टे दो राउंड एक चाकू मोटरसाइकिल एक मोबाइल बरामद किया गया है।दो अन्य फरार आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है और नाकेबंदी करके पता तलाश किया जा रहा है।

गोली लगने के बाद भी दीपक सोनी भी शोर मचाते हुए बदमाशों पर झपट पड़े। गुरुवार होने की वजह से बाजू के साईं मन्दिर में मोहल्ले के लोगों की भीड़ थी। दीपक की आवाज सुन मोहल्ले के लोग भी बदमाशों को पकड़ने आगे बढ़े। मोहल्ले वालों ने एक बदमाश को तो पकड़ लिया पर बाकी दो बदमाश अपनी बाइक छोड़ कर शनिचरी मार्केट की तरफ फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही आईजी रतन लाल डांगी और एसएसपी भी मौके पर पहुंची। वहां दुकान से दो राउंड जिंदा कारतूस व दो कट्टा बरामद किया गया है। बाइक की भी जब्ती बना कर पकड़े गए बदमाश से उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

