CG- 2 किसानों की मौत: धान खरीदी केंद्र जा रहा ट्रैक्टर पलटा... ट्रैक्टर पलटने से 2 ने तोड़ा दम... एक घायल.....
Chhattisgarh News, 2 Farmers Died, Tractor going to paddy purchase center overturned, Jashpur




Chhattisgarh News, 2 Farmers Died, Tractor going to paddy purchase center overturned
Jashpur: दर्दनाक हादसे की खबर है. दो किसानों की मौत हो गई. वहीं एक किसान घायल बताया जा रहा है. धान खरीदी केंद्र में धान बिक्री के लिए जा रहे किसानों का ट्रैक्टर पलट गया. हादसा जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में हुआ. धान की बिक्री के लिए ट्रैक्टर ट्राली में तीन किसान धान लोड़ कर धान खरीदी केंद्र जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. 3 किसान घायल हो गए. जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया.
इलाज के दौरान 2 किसानों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में 55 वर्ष मंजू ग्राम पिता बिखुराम व 57 वर्षीय राजतिया पिता मंगरु शामिल है. है. दोनो ग्राम पंचायत कोदोपारा के ही रहने वाले हैं. ग्राम पंचायत कोदोपारा के 3 किसान आज सुबह ट्रैक्टर में धान लोड़कर धान बेचने के लिए धान खरीदी केंद्र सन्ना जा रहे थे. सन्ना थाना क्षेत्र के ही ग्राम पंचायत लोगों के पास जब ट्रैक्टर पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई. उपचार के दौरान 2 किसानों की मौत हो गई. वही एक का उपचार जारी है.