RAIPUR CRIME NEWS : तेलीबांधा में पदस्थ आरक्षक के बेटे की मौत, जाने क्या है मामला

मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला में हुए भीषण सड़क हादसे में रायपुर तेलीबांधा में पदस्थ आरक्षक सुनील शर्मा के बेटे की मौत हो गई। कॉन्स्टेबल की पत्नी-बेटी और ड्राइवर घायल हैं,

RAIPUR CRIME NEWS : तेलीबांधा में पदस्थ आरक्षक के बेटे की मौत, जाने क्या है मामला
RAIPUR CRIME NEWS : तेलीबांधा में पदस्थ आरक्षक के बेटे की मौत, जाने क्या है मामला

मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला में हुए भीषण सड़क हादसे में रायपुर तेलीबांधा में पदस्थ आरक्षक सुनील शर्मा के बेटे की मौत हो गई। कॉन्स्टेबल की पत्नी-बेटी और ड्राइवर घायल हैं, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित परिवार रायपुर से ग्वालियर के लिए निकले थे। जानकारी के मुताबिक, आरक्षक सुनील शर्मा तेलीबांधा थाने में चालक के पद पर है। सुनील का परिवार रायपुर से ग्वालियर जा रहे थे।

इस दौरान टिकरिया थाना क्षेत्र के मंडला जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 स्थित क्षेत्र के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। गाड़ी को चालक अमित कस्तूरिया चला रहा था। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कॉन्स्टेबल के बेटे 11 वर्षीय लव शर्मा की मौत हो गई। वहीं, शांति शर्मा 42 वर्ष और पायल शर्मा 16 वर्ष, तुलसी शर्मा 16 वर्ष और वाहन चालक दुर्घटना में घायल है। गंभीर रूप से घायल तुलसी को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बाकी घायलों का उपचार नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।