अकोला कछार और इस पंचायत में मनरेगा के कार्यो पर लगातार उठ रहा सवाल क्यों ग्रामीणों को कई बार शिकायत के बाद भी नहीं मिल रहा न्याय आखिर क्या हैं पूरा मामला जानें पढ़े पूरी खबर

अकोला कछार और इस पंचायत में मनरेगा के कार्यो पर लगातार उठ रहा सवाल क्यों ग्रामीणों को कई बार शिकायत के बाद भी नहीं मिल रहा न्याय आखिर क्या हैं पूरा मामला जानें पढ़े पूरी खबर
अकोला कछार और इस पंचायत में मनरेगा के कार्यो पर लगातार उठ रहा सवाल क्यों ग्रामीणों को कई बार शिकायत के बाद भी नहीं मिल रहा न्याय आखिर क्या हैं पूरा मामला जानें पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अकोला में लगातार मनरेगा में फर्जी हाजिरी भर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने की शिकायत हो रही है आखिर इतनी लापरवाही यहां क्यों हो रही है क्यों लोगों की शिकायत को जिम्मेदार लगातार दरकिनार कर रहे हैं बात इसी साल की नहीं है अकोला में मनरेगा के काम में लगातार साल दर साल शिकायत हो रही है अकोला के लिए यह नई बात नहीं है इस साल शिकायत की यह दूसरी घटना है जब किसी ग्रामीण के द्वारा अकोला में चल रहे मनरेगा के कार्यों में फर्जीवाड़ा करने की शिकायत किया गया है सवाल तकनीकी सहायक पर भी उठना लाजिमी है क्योंकि यही वे जिम्मेदार है जिनकी देखरेख में मनरेगा की कार्यों को अमली जामा पहनाया जाता है और लगातार शिकायत मिलने के बावजूद क्यों यह जिम्मेदार इन हो रहे फर्जी कार्यो पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं क्यों इन पर एक जांच टीम बनाकर जांच नहीं कराई जा रही है जहां लगातार उनके कार्यों पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो क्यों ना ऐसे रोजगार सहायक को जांच के बाद गलती पाए जाने पर उनके पद से पृथक कर किसी अन्य बेरोजगार को मनरेगा में कार्य करने का मौका दिया जाए जिससे दो काम होगा एक तो ग्रामीणों की जो लगातार शिकायत है वह दूर हो जाएगी दूसरा मनरेगा शाखा के कार्य शैली पर जो लगातार प्रश्न चिन्ह लग रहा है वह भी खत्म हो जाएगा अब देखना होगा जनपद में बैठे मनरेगा शाखा के जिम्मेदार कब इन पर संज्ञान लेते हैं और कब जांच करते हैं और कब ग्रामीणों को न्याय मिलता है यही हाल कछार और सरसेनी का भी हैं कछार में जहाँ प्रभारी सरपंच को शिकायत हैं की रोजगार सहायक बिना जानकारी के मास्टर रोल निकालते हैं और जमा भी कर देते हैं और परिवार के लोगों को बिना काम किए लाभ पहुंचाया जा रहा हैं यहीं हाल सरसेनी का है यहां भी ग्रामीण ऑनलाइन मास्टर रोल निकाल कर देख कर बता रहें हैं कि कुछ लोगों को  मनरेगा से फुल फायदा पहुंचाया जा रहा है अब ऐसे में देखना लाजमी होगा कि ऐसे लोगों पर कब नकेल कसा जाता हैं और यहां काम देख रहें तकनिकी सहायक कब जागेंगे