CG झूपत-झूपत आबे दाई गाने में झूमने लगे विधायक VIDEO: देवी गीत में जमकर झूमे कांग्रेस विधायक... गाना बजा तो माता हो गईं सवार... फिर हुआ ये... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Congress MLA Video Viral  Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur: सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर-सोनहट से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो देवी गीत में जमकर झूमे. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक गुलाब कमरो देवी गीत झूपत-झूपत आबे दाई गाने में जमकर नाचते नजर आ रहे हैं. गुलाब कमरो दुर्ग पंडाल में दर्शन करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्हें माता सवार हो गईं और गुलाब कमरो झूमने लगे. कछौड के पंडाल में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. 

CG झूपत-झूपत आबे दाई गाने में झूमने लगे विधायक VIDEO: देवी गीत में जमकर झूमे कांग्रेस विधायक... गाना बजा तो माता हो गईं सवार... फिर हुआ ये... देखें वीडियो.....
CG झूपत-झूपत आबे दाई गाने में झूमने लगे विधायक VIDEO: देवी गीत में जमकर झूमे कांग्रेस विधायक... गाना बजा तो माता हो गईं सवार... फिर हुआ ये... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Congress MLA Video Viral 

 

Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur: सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर-सोनहट से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो देवी गीत में जमकर झूमे. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक गुलाब कमरो देवी गीत झूपत-झूपत आबे दाई गाने में जमकर नाचते नजर आ रहे हैं. गुलाब कमरो दुर्ग पंडाल में दर्शन करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्हें माता सवार हो गईं और गुलाब कमरो झूमने लगे. कछौड के पंडाल में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. 

 

यहां अलग-अलग देवी गीत बजाए जा रहे थे. ऑर्केस्ट्रा में ही जब झूपत झूपत आबे दाई गीत बजने लगा. उस दौरान गुलाब कमरो को देवी सवार हो गईं और कमरो झूमने लगे. फिर लोगों ने भी उनका स्वागत किया. काफी देर तक विधायक झूमते रहे. सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर-सोनहट से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो नवरात्रि के दिनों में लगातार अपने क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. 

 

गुलाब कमरो अपने विधानसभा क्षेत्रों के दुर्गा पंडालों में जाकर माता के दर्शन कर रहे हैं और लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं. सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर-सोनहट से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो गोधौरा,पौड़ी,जैती, रामगढ़,बहरासी,धनहर,बहेराटोला,पसौरी,बुलाकीटोला, केल्हारी,चरवाही का दौरा करने गए थे. इसी कड़ी में शाम के वक्त वह कछौड भी पहुंचे थे. यहां उन्होंने देवी के दर्शन किए, फिर लोगों से मुलाकात की. 

देखें वीडियो