हिंदुस्तान के हिंदूवादी व हिंदूत्व के जागरुकता को देखकर देशी व विदेशी कुछ मुसलमान तिलमिला कर हिंदू देवी देवताओं के साथ - साथ उनके धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुँचाया जा रहा है, ऐसा क्यों और किस लिए जाने जरूर.

Seeing the awareness of Hindutva and Hindutva of India,

हिंदुस्तान के हिंदूवादी व हिंदूत्व के जागरुकता को देखकर देशी व विदेशी कुछ मुसलमान तिलमिला कर हिंदू देवी देवताओं के साथ - साथ उनके धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुँचाया जा रहा है, ऐसा क्यों और किस लिए जाने जरूर.
हिंदुस्तान के हिंदूवादी व हिंदूत्व के जागरुकता को देखकर देशी व विदेशी कुछ मुसलमान तिलमिला कर हिंदू देवी देवताओं के साथ - साथ उनके धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुँचाया जा रहा है, ऐसा क्यों और किस लिए जाने जरूर.

NBL, 02/10/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Seeing the awareness of Hindutva and Hindutva of India, some Muslims indigenous and foreign are harming Hindu deities as well as their religious places, why and for what must be known.

जब से इंटरनेट भारत में दस्तक दिया है, तब से भारत के हिंदू धर्म के लोगों के अंदर जागरुकता आई है, और सोशल मिडिया के कई प्लेटफार्म पर तेजी से आदान प्रदान हो रही है, और कई ऐसे सच सामने आ रहा है, पढ़े आगे विस्तार से... 

जिससे कई लोग अंजान थे, और आज हिंदू धर्म की सार्थकता व इनके रहस्य को पहचान पा रहे हैं, की हमारे हिंदू धर्म सत् सनातन धर्म संस्कृति कितना महान व पुरातन काल से है, और अब लोग बड़े गर्व से बोलते है, हम हिंदू है। और अब हिंदुओ में भी कट्टरता देखने को मिल रहा है, अपने धर्म के प्रति, और अपने धर्म संस्कृति को कैसे बचाना है इस पर बहुत ही संवेदन शील हो गए हैं हिंदू धर्म के लोग अब इनके एकता को देखकर कुछ देशी व विदेशी मुसलमान भौचक में पड़ गया है, और इनके एकता को कमजोर बनाने के लिए इनके देवी देवताओं और इनके धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुँचाया जा रहा है, और इनको बताने की कोशिश में लगा है की धर्म कट्टरता केवल हम मुसलमान के अंदर है, तुम हिंदुओं मे नहीं। 

पहले राजा महाराजा के जबाने मे युद्ध या कूट नीति के द्वारा उनके राज पाठ के एरिया को कब्जाने मे कामयाब हो जाते थे, और उस जगह के मंदिर को तोड़ कर मस्जिद या मदरसा बनवा देते थे, और उस राज्य के चन्द हिंदू धर्म के लोग ही उस पर आपत्ति करते थे, ये बहुत ही गलत है करके लेकिन चन्द कुछ हिंदू धर्म के लोग करे तो करे क्या, इनके सामने या तो अपने धर्म के लिए बलिदान हो जाते या इनके सामने घुटने टेक देते थे जो करना है कर लो एक दिन न्याय जरूर मिलेगा कभी ना कभी ईश्वर इस कृत्य का दण्ड जरूर देगा ऐसे बोल कर चुप रह जाते थे, बस यही हाल पूरे भारत देश राज्यों का था।

आज नया भारत को देखकर देश दुनिया के लोग अचनभित मे पड़ गया है, हकीकत में आज भारत देश हिंदू धर्म के प्रति जागरुक है, यहाँ की सरकार भी हिंदू धर्म के प्रति सजग हो गया है, काशी कारिडोर व राम जन्म भूमि अयोध्या मंदिर निर्माण व देश के अलग अलग राज्यों मे हिंदू धर्म के लोगों के लिए मंदिर व इनके देवी देवताओं का निर्माण करना या आधुनिकीकरण करना या पर्यटन स्थल का दर्जा दिलवाना इन सबको देख कर देश व विदेश के कुछ मुसलमान अपने आपको देश से अलग थलग मान रहे हैं, और इनके इस उन्नति को बिगाड़ने के लिए देश व विदेश के कुछ मुसलमान लगा हुआ है,

लेकिन यह सब करने से मुसलमान हिंदू एकता को खंडित नहीं कर सकता आप देश मे गलत करो या विदेश मे सब पता चल जाता है, हिंदुओं को और इसका श्रेय जाता है इंटरनेट व सोशल मिडिया को जो आपके गलत कारनामे को देश के हर हिंदू धर्म के लोग देख लेते हैं, और इन्ही सब कारणों से भाई चारे सौहार्द बिगड़ रहा है, हिंदू धर्म के कुछ लोग अब मुसलमान के साथ बिजनेस करने व इनके दुकानों से समान खरीदना कुछ हद तक कम कर दिया है, ये कुछ गलत सोच रखाने वाले कुछ मुसलमानो के कारण सज्जन मुसलमान लोग भुगत रहे हैं और ऐसा ही गलत होते रहेगा तो एक दिन भारतीय मुसलमान आर्थिक स्थिति से कमजोर ना हो जाए क्योकि भारत मे हिंदू आबादी ज्यादा है, मुसलमानो की अपेक्षा इसलिए भारत के मुसलमान ऐसा कृत्य ना करे की देश के सभी हिंदूओ की एकता हो जाने से बहुत ज्यादा नुकसान ना उठाना पड़ जाए इसलिए इन हिंदुओं के साथ ईमानदारी के साथ अपना भाई चारे बनाए रखे और मिलजुल कर रहे और अपना विकास करें। दूसरे देशों के मुसलमानो के गलत कृत्य का नकल बिल्कुल भी ना करे क्योकि भारत सर्व धर्मो का देश है और सभी धर्मो के लोगों को अपना विकास उन्नति के बारे में ध्यान देने चाहिए भारत देश में। शांति से बड़ा कोई धर्म नहीं आशांती से बड़ा कोई पाप नहीं। जो खुद को स्वर्ग व नर्क का भागीदारी बनाते हैं, इसी धरती पर। 

आओ अब सर्व धर्म मिलकर नया भारत का निर्माण करें और नया भारत माँ का नई उजली उन्नति विकास का तस्वीर को पूरी दुनिया को दिखाये और दुनिया के लोग ये कहे भारत देश महान है, जो अपने गोद मे सर्व धर्मो के लोगों को समान रूप से बैठाई है और सर्व धर्म के लोगों को अपने आँचल के छाँव से उनके छल, कपट, लड़ाई व झगड़े से दूर रखी है भारत माँ भूमि अपने प्यारे बच्चों को कितने अच्छे भाई चारे के साथ सबका साथ सबका विकास उन्नति दे रही है। ऐसा एहसास दुनिया के लोगों को होनी चाहिए, तब हम विकास का नाम देंगे ईट गारे से बनी दीवार को नहीं बल्कि सर्व धर्म मानवों का भाईचारे व उनके मानवीय व्यवहार मे विकास होगा तब नया भारत का विकास विस्तार सही मायने में होगा और हम गर्व से कहेंगे भारत आज विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है।