भाजपा के विधि व शिक्षा प्रकोष्ठ ने किया बुद्धिजीवी सम्मेलन




वक्ताओं ने बताई मोदी सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियां,केंद्र की योजनाओं की दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर भाजपा मना रही है सेवा पखवाड़ा
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी विधि एवं शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत जगदलपुर के अग्रसेन भवन के सभागार मे रविवार को प्रबुद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मलेन का गरिमाई आयोजन हुआ। सम्मलेन मे जिले भर के विभिन्न मंडलो के कार्यकर्त्ता पहुँचे थे।
कार्यक्रम का आरम्भ महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद कर किया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व,विजन,नीतिओं एवं उपलब्धियों पर आज देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है।
मुख्य वक्ता बिलासपुर संभाग प्रभारी किरण सिंह देव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के यें कुछ ऐसे कार्य है जिसका लाभ भारत समेत पुरे विश्व को होगा।भारत के इन्हीं कदमों को देखते हुए विदेशी निवेशक भारत की ओर आकर्षित हो रहें है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी काम को इनोविटिव तरीके से करने के लिए युवाओं को प्रेरित करते है।
आयोजन के आखिर मे स्थानीय दंतेश्वरी वार्ड के भाजपा पार्षद राजपाल कसेर के नेतृत्व मे केंद्र सरकार की योजनाओं से बने 46 ई श्रम कार्ड,20 आयुष्मान कार्ड एवं 09 उज्जवला गैस कनेक्शन हितग्राही परिवारों को अतिथि गणों के माध्यम से प्रदान कियें गए।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रामाश्रय सिंह एवं आभार सपन देवांगन ने किया।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संतोष बाफना, श्रीनिवास राव मद्दी, शिव नारायण पांडेय, विद्याशरण तिवारी, के के द्विवेदी, योगेंद्र पांडेय,श्रीनिवास मिश्रा,नरसिंग राव, रजनीश पानीग्राही,बाबुल नाग,आलोक अवस्थी,संजय पांडेय, सुरेश गुप्ता,आर्यद्र सिंह आर्य,संग्राम सिंह राणा,लक्ष्मी कश्यप,अविनाश श्रीवास्तव,प्रकाश झा, राजपाल कसेर, ममता पोटाई,संजय विश्वकर्मा, छबिलेश्वर जोशी,एल. ईश्वर राव, अश्वनी सरडे, रामकुमारी यादव, किरण सेन, रिंकू पांडेय, श्रीपाल जैन,प्रीति वानखेड़े,संजय चंद्राकर,सतीश बाजपेई, धर्मपाल महावर, राजेश श्रीवास्तव,अनिल राव, प्रेम यादव, रोशन झा, आनंद झा,तेजपाल शर्मा,नितिन जैन, मलय झा, बसंत जोशी, लीलेन्द्र वर्मा, मुकुंद कश्यप, के. के. सिंह, मलय झा सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।