मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता पहुंचे रविंद्र नाथ दुर्गा पंडाल, मां दुर्गा की आरती में हुए शामिल,बस्तर की खुशहाली की कामना कर श्रेष्ठ बस्तर के निर्माण के संघर्ष की सफलता का, मांगा आशीर्वाद




जगदलपुर। बस्तर अधिकार के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष ने रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड में स्थापित मां दुर्गा के पंडाल में पहुंच समस्त वार्ड वासियों के साथ माता दुर्गा की उपासना एवं आरती करते हुए,मां से प्रार्थना किया की मां बस्तर में सुख शांति खुशियां ली ,समृद्धि, विकास आपसी सामाजिक सोहद्रता ,श्रेष्ठ बस्तर निर्माण हेतु समस्त बस्तर वासियों को दृढ़ शक्ति प्रदाय करें इसी मनोकामना मांग आशीर्वाद प्राप्त किया।
साथ ही साथ माता की आरती हेतु खुद को सौभाग्यशाली बता इस अवसर प्रदान करने वाले वार्ड वासियों को निमंत्रण हेतु कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया,इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में कुंदन पाटील डेनिश राज एवं बहुतायत संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।