CG BEMETARA:विधायक छाबड़ा ने किया चिखला के नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण..चिखला को मिला 26 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात सहित 03 लाख रुपए की स्वीकृति

CG BEMETARA:विधायक छाबड़ा ने किया चिखला के नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण..चिखला को मिला 26 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात सहित 03 लाख रुपए की स्वीकृति

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिखला में आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल,

सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा ने शा.प्रा.शाला भवन में स्मार्ट क्लास  शुभारम सहित नवीन पंचायत भवन निर्माण 14.50 लाख,जैतखाम सौंदर्यीकरण कार्य 02 लाख, सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य 10 लाख रुपए का विधिविधान से पूजा पाठ कर फीता काट लोकार्पण किये.. साथ ही ग्रामवासियो के मांग अनुरूप शीतला माता मंदिर जीर्णोद्धार हेतु 03 लाख रुपए की घोषणा

 

इस अवसर पर विधायक छाबड़ा ने कहा कि आज बड़ा हर्ष का विषय है,ग्राम चिखला में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह का आयोजन रखा गया है,आज विकास की क्षेत्र में चीखला एक कदम और आगे बढ़ा है, आज का दिन चिखला के लिए स्वर्णिम दिन है,आप सभी ग्रामवासियो की वर्षो पूरानी मांग सुरुजपुरा से चिखला को अलग कर स्वतंत्र पँचायत बनाने की मांग थी,

ग्राम चिखला स्वतंत्र पँचायत का दर्जा मिल चुका है पूर्ण रूप से ग्राम पंचायत बन गया है और उससे ज्यादा खुशी की बात स्वत्रंत पँचायत का स्वत्रंत पँचायत भवन बनकर तैयार है जिसका हम सभी ने आज मिलकर लोकार्पण किये है,स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनने के बाद ग्राम के विकास में तेजी आएगी नवीन पंचायत भवन बनने से शासकीय कार्यों में तेजी आएगी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में  विकास के कार्य किए जा रहे हैं,प्रदेश की सरकार किसान हितैषी है प्रदेश में  2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जा रही है,किसानों साथियों का कर्जा माफ किया गया

 बिजली बिल हाफ कर राहत दी गई। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से इस साल किसानों को समर्थन मूल्य के अंतर राशि का भुगतान भी किया जा रहा है, सरकार किसानों सहित आम नागरिकों की भलाई के लिए कार्य कर रही है, कल रायपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद श्री राहुल गांधी ने प्रदेश के महत्वकाक्षी योजना राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना एवं छत्तीसगढ़ राजीव युवा मितान योजना का शुभारम कर किए,छत्तीसगढ़ राजीव युवा मितान क्लब योजना का उद्देश्य राज्य की युवा प्रतिभाओं को तराशना, उन्हें संगठित करते हुए उपयुक्त मंच प्रदान करना तथा उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में करना है।इसमें प्रदेश सरकार ने 15 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं के लिए नए क्लब के गठन और क्लब की गतिविधियों के संचालन के लिए प्रत्येक तीन माह में  25,000 रूपये खर्च किए जाएंगे मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के युवा भारत के सपने को साकार करने इस योजना शुरुआत की है।

युवाओं के माध्यम से छतीसगढ़ की संस्कृति, पर्यावरण, खेल को आगे बढ़ाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन - जन तक पहुंचाने व लोगों को इसका लाभ दिलाने में मदद मिलेगी साथ ही जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने'राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना'से एक नया अध्याय जुड़ गया है, इस न्याय योजना से भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिलेगा लाभ प्रत्येक परिवार को 6 हजार रूपए प्रतिवर्ष अनुदान राशि, सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराई जाएगी जिसकी पहली किश्त स्वरूप 02 हजार रुपए प्रत्येक हितग्राहियों के खाते में डल चुका है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार पिछले वर्षों में अन्य राज्यों की तुलना में विकास की राह पर सबसे आगे हैं जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों को छत्तीसगढ़ की सरकार पूरा कर रही है। गाँव, गरीब किसानों और मजदूरों के हित में सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं

साथ में टी.आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, कमल वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति देवरबीजा, श्रीमती संजू वैष्णव सरपंच, ओमप्रकाश वर्मा,भारत सिंह पटेल, प्रवीन शर्मा,राजकुमार वर्मा सरपंच कोदवा,दिलहरण साहू सरपंच खम्हरिया, युवराज दुबे सरपंच घोटमर्रा, गजेन्द्र वर्मा सरपंच बुढेडा, प्रकाश गायकवाड सरपंच डगनिया (ख), सहदेव साहू सरपंच प्रतिनिधि सलधा,नोहर देवांगन सरपंच प्रतिनिधि देवरबिजा,राजा साहू,गिरधर वैष्णव, श्याम बजारे, लवकुश ठाकुर,जागेश्वर पटेल, संतराम ठाकुर, होलीराम, अवधराम, मोलकू चेलक,सहदेव सिन्हा,बलदाऊ पटेल, रामावरूप वर्मा,श्यामरतन चेलक ,ग्राम पंचायत चिखला सचिव ममता साहु सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित।