गोविंद धाम दरबार में छप्पन भोग का किया आयोजन




भीलवाड़ा। शहर के सिंधुनगर में स्थित गोविंद धाम दरबार साहिब में उदासीनाचार्य जगत गुरु श्री चंद्र भगवान जी का 527 वां जन्मोत्सव व श्री चंद्र चालीसा 27वां (चालीस दिवसीय दिव्य अनुष्ठान) समापन हुआ। महोत्सव सिंधुनगर स्थित गोविंद धाम (निम् वारी दरबार) साहिब में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सोमवार को छप्पन भोग का आयोजन किया गया, मंगलवार को हवन यज्ञ व बुधवार को जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। श्री चन्द्र कथा को विराम दिया जाएगा, चालीसा ज्योत का विसर्जन सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा।