पेट्रोल-डीजल व गैस में मूल्य दर कम करने के लिये भाजयुमो ने नरेंद्र मोदी दी बधाई......................... पेट्रोल पंप में ग्राहकों को बाटी गई मिठाई.........................




भूपेश बघेल से VAT TAX कम करने की गई माँग
जगदलपुर :- पेट्रोल-डीजल व उज्वला गैस में मूल्य दर कम करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पेट्रालियम मंत्री और वित्त मंत्री का आभार व धन्यवाद देते हुए शहर के दामोंदर पेट्रोल पंप में पेट्रोल उपभोक्ताओं को मिठाई खिला कर खुशियां मनाई गई।
इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा कि देश को एक बड़ी सौगात के तौर पर राहत मिली हैं। नरेंद्र मोदी जी ने फिरसे यह साबित कर दिया कि केंद्र की सरकार इस देश की हर जनता की सरकार है। जो सबका साथ सबका विकास के तौर पर कार्य कर रही हैं।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार के मुखिया देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पेट्रोल, डीजल व उज्ज्वला योजना अंतर्गत मूल्य दर कम किया है। यह बेहद ही प्रशसनीय व खुसी वाली बात है,और देश की जनता को दर कम होने से बहुत बड़ी सौगत नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता को दिया है। इससे देश की जनता को बड़ी राहत मिली है, अविनाश ने कहा कि बार-बार भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार नरेन्द्र मोदी जी के ऊपर पेट्रोल- डीजल के मूल्य वृद्धि को लेकर कटाक्ष करते थे। लेकिन नरेन्द्र मोदी जी ने देश को एक बड़ी राहत देते हुए विपक्ष को भी कड़ा जवाब दिया है। और विपक्ष की बोलती बंद कर दिए। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी तत्काल छत्तीसगढ़ की जनता को राहत देते हुए पेट्रोलियम पदार्थों में वेट-टैक्स कम करना चाहिए लेकिन भूपेश बघेल यह नही करते हुए सिर्फ झूठे आरोप और आश्वासन दे रहे हैं। जनता को राहत देना दो दूर सुध तक नही ले रहे है। अगर भूपेश बघेल वेट-टैक्स कम नही करते है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा जनता के हित मे उग्र आंदोलन करेगी।
आज इस कार्यक्रम में दौरान जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे, महामंत्री रामाश्रय सिंह, सुरेश गुप्ता, मनीष पारख,संग्राम सिंह राणा, रोशन झा,विजय हेलीवाल,सत्यनारायण अग्रवाल,महेश अग्रवाल,अभिषेक तिवारी, सतीश बाजपेई, सूर्य भूषण सिंह,योगेश मिश्रा,विकास पात्रो,नितेश चौहान,अनिमेष चौहान,आदित्य शर्मा, रोहित पवार,सूरज मिश्रा,आशुतोष बाजपाई,आदित्य शर्मा,आर्यन बजाज सहित भाजपा एवं भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।