बस्तर में भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन में पट्टा बनाने और नक्शा बिठाने का खेल धड़ल्ले से चल रहा - नवनीत चांद




बस्तर में भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन में पट्टा बनाने और नक्शा बिठाने का खेल धड़ल्ले से चल रहा - नवनीत चांद
मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस ने कलेक्टर से मिलकर सौपा आवेदन कार्यवाही की मांग
जगदलपुर : बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवनीत चांद आज बस्तर जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मिलकर ड्यूटी सुधार के नाम पर भूमाफियाओं द्वारा चल रहे खेल को लेकर शिकायत किया गया है।
कलेक्टर से मिलकर किए गए शिकायत में कहा गया है कि ग्राम पंचायत राज नगर बकावण्ड में पटवारी हल्का नंबर 23 में स्थित खसरा नंबर 1417 रकबा 0. 9100 हेक्टेयर भूमि का वर्ष 2023 में प्रभात कुमार बिसोई उड़ीसा के द्वारा रजिस्ट्री कर खरीदे गए जमीन को उसी के रिश्तेदार उमाशंकर बिसोई द्वारा साठगांठ कर पुनः जमीन को कब्जा कर तारबंदी कर दिया गया। जिसकी शिकायत लिखित आज किया गया है।
नवनीत चांदनी ने इस अवसर पर कहा है कि इस शिकायत के माध्यम से चल रहे धड़ल्ले से मिलीभगत को समझा जा सकता है बस्तर में भूमिया भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन में पट्टा बनाने और नक्शा बिठाने का खेल लंबे समय से चल रहा है जिसकी शिकायत हम लगातार करते आ रहे हैं। धड़ल्ले से जमीन के नाम पर गुंडागर्दी ,दलाली का इस खेल से बस्तर कि अबू हवा आबोहवा बिगड़ रही है और आम भोले भाली जनता परेशान हो रही है। इस दिशा में शीघ्र कर रही हो और इस मामले के साथ इस तरह का मिली भगत का खेल बंद हो नहीं तो मजबूरन मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस को जनहित के लिए इस विषय पर सड़क में उतरना होगा।
इस अवसर पर .बस्तर में भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन में पट्टा बनाने और नक्शा बिठाने का खेल धड़ल्ले से चल रहा - नवनीत चांद
मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस ने कलेक्टर से मिलकर सौपा आवेदन कार्यवाही की मांग
जगदलपुर ।बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवनीत चांद आज बस्तर जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मिलकर ड्यूटी सुधार के नाम पर भूमाफियाओं द्वारा चल रहे खेल को लेकर शिकायत किया गया है।
कलेक्टर से मिलकर किए गए शिकायत में कहा गया है कि ग्राम पंचायत राज नगर बकावण्ड में पटवारी हल्का नंबर 23 में स्थित खसरा नंबर 1417 रकबा 0. 9100 हेक्टेयर भूमि का वर्ष 2023 में प्रभात कुमार बिसोई उड़ीसा के द्वारा रजिस्ट्री कर खरीदे गए जमीन को उसी के रिश्तेदार उमाशंकर बिसोई द्वारा साठगांठ कर पुनः जमीन को कब्जा कर तारबंदी कर दिया गया जिसकी शिकायत लिखित आज किया गया है। श्री नवनीत चांदनी ने इस अवसर पर कहा है कि इस शिकायत के माध्यम से चल रहे धड़ल्ले से मिलीभगत को समझा जा सकता है बस्तर में भूमिया भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन में पट्टा बनाने और नक्शा बिठाने का खेल लंबे समय से चल रहा है जिसकी शिकायत हम लगातार करते आ रहे हैं।
धड़ल्ले से जमीन के नाम पर गुंडागर्दी ,दलाली का इस खेल से बस्तर कि अबू हवा आबोहवा बिगड़ रही है और आम भोले भाली जनता परेशान हो रही है। इस दिशा में शीघ्र कर रही हो और इस मामले के साथ इस तरह का मिली भगत का खेल बंद हो नहीं तो मजबूरन मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस को जनहित के लिए इस विषय पर सड़क में उतरना होगा।
इस अवसर पर ..अजीत जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया बकावंड ब्लाक उपाध्यक्ष नरपति बघेल , रंजीत , कृष्णा कश्यप हरेश बिसाई,सुदर्शन, प्रेम ,मुचब,दमन बघेल, अभिषेक, सुखलाल, अन्य कार्यकर्ता.उपस्थित थे।