अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही... आरोपी के कब्जे से 10.800 लीटर शराब एवं बरामद... अनुमानित कीमत 7800/- रूपये...




अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 10.800 लीटर शराब एवं बरामद
अनुमानित कीमत 7800/- रूपये
सिटी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही
नाम आरोपी :- सत्यदेव झा पिता स्व0 हरिकांत झा निवासी- अनुपमा चैक शर्मा गली दिनदयाल उपाध्याय वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)
जगदलपुर : उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध शराब बिक्री पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि शहर में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश में है कि सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा ओल्ड नरेन्द्र टाकीज के सामने जगदलपुर में पहुंचे जहाॅ पर एक संदिग्ध व्यक्ति अपने पास में रखे झोला रखकर, मुखबीर के बताये अनुसार आते मिला जिसे घेराबंदी कर, पकड़ गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम सत्यदेव झा निवासी अनुपमा चैक, शर्मा गली दिनदयाल उपाध्याय वार्ड जगदलपुर का होना बताया। जिसके पास रखे एक प्लास्टिक झोला में रखे सामान की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 60 नग गोल्डन गोवा व्हीस्की प्रत्येक 180 एम0एल0 जिसमें कुल शराब मात्रा 10.800 लीटर बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित किमत 7800/-रूपये आंकी गयी है।
मामले में आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही किया गया है। मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय भेजा गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
सहा0निरी0- लंबोदर कश्यप
आरक्षक - युवराज सिंह ठाकुर,नकुल नुरेटी, उत्तम धु्रव।