किताबों के साथ जुड़कर पढ़ाई में मेहनत करके अच्छी तालीम हासिल करें - माड़वी देवा जनपद उपाध्यक्ष




दोरनापाल - राज्य सरकार द्वारा 2 अगस्त से स्कूल खोलने के आदेश जारी होने के बाद से शालाओं में अध्यनरत बच्चों को निशुल्क: पुस्तक और गणवेश वितरण किया जा रहा है।
आज दोरनापाल के प्राथमिक शाला पटेल पारा में कोविड-19 से बचाव के लिए हिदायतों का विशेष तौर पर पालन करते हुए कोंटा जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा ने शिक्षकों की मौजूदगी में शाला में अध्यनरत छात्र छात्राओं को पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया ।
प्राथमिक शाला पटेल पारा के प्रधान पाठक कविराज जी से 2अगस्त स्कूल खोलने के बारे चर्चा भी की।
बच्चों को पुस्तक और गणवेश वितरण करने के साथ साथ जनपद उपाध्यक्ष देवा ने विद्यार्थियों को अपील करते हुए कहा कि किताबों के साथ जुड़कर पढ़ाई में मेहनत करके अच्छी तालीम हासिल करें और अपने माता पिता के साथ स्कूल और जिले का नाम रौशन करें।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा,यूथपति यादव,वरिष्ठ कांग्रेसी रितेश फिलिप, लयो दुर्गा,मंत्री प्रतिनिधि रवि मंडल ,पुतु खाना मौजूद रहे।