CG:बेमेतरा जिले से बड़ी खबर :पत्थर से सिर कुचल कर युवक की हत्या अंधे कत्ल बना पुलिस के लिए चुनौती ...आरोपी ने पुलिस को दिया खुला चैलेंज ....18 दिसम्बर को एक और हत्या करने की चुनौती .... पर्ची लिख पुलिस को किया चैलेंज बनी चुनौती ...आरोपी ने अपने आप को लिखा king .. नवागढ़ थाना क्षेत्र ग्राम खैरी का मामला...सुचना मिलने पर.तत्काल पहुंचे एडिशनल एसपी...एसडीओपी.. टीआई




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जिले में हुए अंधे कत्ल ने पुलिस की नींद उड़ा दी है, जहां अब तक आरोपी अपने आरोपों को छुपाने में लगे रहते थे तो वहीं इस आरोपी ने पुलिस को खुला चैलेंज कर 18 दिसंबर को खुलेआम हत्या करने की चुनौती दी है ...
बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम खैरी में हुए अंधे कत्ल ने पुलिस की नींद उड़ा दी है दरअसल आरोपी के द्वारा पुलिस को खुला चैलेंज करते हुए एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने 18 तारीख को एक और हत्या करने की चुनौती दे डाली है ,पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो मौके पर पहुंच गई है और मौके में स्थिति देखकर पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद से है उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुच जांच जारी कर दिया है । आरोपी के द्वारा मृतक के गले को धारदार हथियार से गले को रेत कर चेहरे को पत्थर से कुचल कर हत्या को अंजाम दिया है । मामले में पुलिस के लिए एक बड़ा चुनौती यह भी है कि आरोपी कौन है वह मृतक कौन है जिसके बाद ही आरोपी को पकड़ा जा सकेगा
बेमेतरा जिले में एक और हत्या ,युवक की हत्या के बाद शव को 2 बोरी में बांध नदी में फेंका , पुलिस मौके पर पहुच जांच में जुटी , बेमेतरा थाना क्षेत्र के अमोरा घाट की घटना ।