CG:SDOP बेमेतरा ने सिटी कोतवाली बेमेतरा में लिए डीजे संचालको की बैठक…रात्रि 10 बजे के बाद डीजे, धुमाल एवं तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं करने का समझाईश दिये

CG:SDOP बेमेतरा ने सिटी कोतवाली बेमेतरा में लिए डीजे संचालको की बैठक…रात्रि 10 बजे के बाद डीजे, धुमाल एवं तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं करने का समझाईश दिये
CG:SDOP बेमेतरा ने सिटी कोतवाली बेमेतरा में लिए डीजे संचालको की बैठक…रात्रि 10 बजे के बाद डीजे, धुमाल एवं तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं करने का समझाईश दिये

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:10 फरवरी दिन शुक्रवार को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  आई. कल्याण ऐलिसेला  (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा समस्त डीजे संचालको की बैठक ली गई । जिसमें माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशो का पालन करने, रात्रि 10 बजे के बाद डीजे, धुमाल एवं तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं करने तथा विभिन्न प्रकार के बडे आयोजनों के लिए नियमानुसार अनुमति लेने के संबंध में समझाईस दिया गया। उक्त बैठक में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अंबरसिंह भारद्वाज, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा एवं डीजे युनियन का अध्यक्ष सीताराम यदु व डीजे संचालकों के अन्य सदस्यगण एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।