55 पौधे रोपित कर मनाया पर्यावरण दिवस

55 पौधे रोपित कर मनाया पर्यावरण दिवस

भीलवाड़ा। आज पर्यावरण दिवस पर माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाडा में छात्र नेता अजय खोईवाल के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर पौधे रोपण किये गए। खोईवाल ने बताया कि इस कोरोनाकाल में आॅक्सीजन का हमारे जीवन में कितना महत्व है हम सभी को पता चल गया है। जिससे प्रेरित होकर छात्रों द्वारा 15 पौधे महात्मा गांधी में स्थित ऑक्सीजन प्लांट में लगाये और बापू नगर, पटेल नगर, कर्मचारी कॉलोनी, रीको फोर्थ फेज जगहों पर 10-10 पौधे नीम, अशोक, गुलमोहर, अमरूद, जामुन, पपीता आदि के रोपित किए गये। इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट के मुख्य अधिकारी सचिन पटेल, भविन जी, एल.पी.महता, हरिवंश यादव, सुनील जाट, सौरभ धाकड़, राहुल खोईवाल, शिवम सोमाणी, कुलदीप वैष्णव, सत्यनारायण राव, सत्यनारायण बलाई, आमिर खान आदि उपस्थित थे।