रावणा राजपूत समाज ने हाइफा हीरो भवन पर बड़-पीपल सहित 21 पौधे लगाकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

रावणा राजपूत समाज ने हाइफा हीरो भवन पर  बड़-पीपल सहित 21 पौधे लगाकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

भीलवाड़ा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रावणा राजपूत समाज द्वारा सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान जिलाध्यक्ष भँवर सिंह भाटी के नेतृत्व में हाइफा हीरो भवन एवं छात्रावास पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष भाटी ने बताया कि संस्थान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर *बड़-पीपल सहित 21 पौधे हाइफा हीरो भवन एवं छात्रावास पर लगाये गये साथ ही संस्थान के पदाधिकारियो ने इन पौधों की देखरेख का संकल्प किया। उन्होंने बताया कि वृक्ष हमे ऑक्सीजन प्रदान करते है जो हमारी प्राणवायु है, जिसके न होने पर जीना असंभव है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे पेड़-पौधे लगाने चाहिये ताकि प्रत्येक मनुष्य को शुद्ध ऑक्सिजन मिल सके। इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष रतन सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष बाबू सिंह राणावत, एडवोकेट पीरू सिंह गौड़, सोहन सिंह सोलंकी, सुरेश सिंह सिसोदिया, छोटू सिंह राजावत, उदय सिंह जोधड़ास, छोटू सिंह राजावत, भेरू सिंह सहित समाजबंधु उपस्थित थे।