VIDEO: - नया भारत EXCLUSIVE- देश की सेवा के बाद रिटायर फौजी...उन्नत तकनीक से कर रहे है खेती...बार्डर मे रहकर डोमार ने 17 साल देश की सेवा की फौज से लौटने के बाद वह किसान बनकर जमीन को सीच रहे है...देखिए नयाभारत की खास रिपोर्ट...!

VIDEO: - नया भारत EXCLUSIVE- देश की सेवा के बाद रिटायर फौजी...उन्नत तकनीक से कर रहे है खेती...बार्डर मे रहकर डोमार ने 17 साल देश की सेवा की फौज से लौटने के बाद वह किसान बनकर जमीन को सीच रहे है...देखिए नयाभारत की खास रिपोर्ट...!

छत्तीसगढ़/धमतरी-

देश की सेवा के बाद रिटायर फौजी...उन्नत तकनीक से कर रहा है खेती....बार्डर मे रहकर डोमार ने 17 साल देश की सेवा की फौज से लौटने के बाद वह किसान बनकर जमीन को सीच रहा है उसने कई तकनीक को अपने खेतो मे लागु किया है उसके खेती को देखकर आसपास के किसान दंग रह जाते है अभी उन्होने अपनी 3 एकड जमीन मे सब्जी लगाई है इसके अतिरिक्त लीज मे लेकर 10 एकड मे तरबूज और 3 एकड धान की फसल लगाई है फौज से रिटायमेट लिया तो धमतरी जिले के नगरी ब्लाक के जैतपुरी निवासी डोमार ंिसंह नेताम के पास आप्शन थे लेकिन उसने अपने पैतृक व्यावसाय खेती को चुना....
जय जवान जय किसान के नारे आप सभी ने सुने होंगे लेकिने वनांचल क्षेत्र के डोमार सिंह नेताम ने वह कर दिखाया पहले वह देश का जवान बना फिर अब बना किसान धमतरी जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर में एक रिटायर फौजी ने देश सेवा करने के बाद अब सब्जी की खेती करने लगा जिससे काफी मुनाफा हो रहा है दरअसल हम बात कर रहे है डोमार सिंह नेताम की जिसकी बचपन में सैनिक बनने की जिज्ञासा थी और वह 16 साल तक सैनिक में रहने के बाद वह एक किसान के बेटे होने के नाते किसानी के क्षेत्र में वह सब्जी की खेती करने लगा जिससे उसको काफी मुनाफा हो रहा है
दरअसल हम आपको बता दें कि डोमार नेताम ने  23 मार्च 2001 को सैनिक में भर्ती हुआ और 17 साल ड्यूटी करने के बाद 30 अप्रैल 2017 में  रिटायर हुआ और  वह बना अब किसान हमारे देश के एक नारा है जय जवान जय किसान डोमार सिंह नेताम ने यह नारा बचपन में बहुत सुना और नारे भी लगाए लेकिन यह कर दिखाया उसने नारा सुनने के बाद उसके मन में एक जिज्ञासा हुआ कि मैं भी देश की सेवा करूं सैनिक बनू तो उनकी जिज्ञासा एक सैनिक के रूप में पूरा हुआ जैसी रिटायर होते ही वह कोई भी नौकरी कर सकता था लेकिन किसान के बेटा होने के नाते उसने सोचा कि मुझे किसान बनना है किसान अन्नदाता होता है वह सपना अब पूरा करने जा रहा है डोमार सिंह नेताम अब सब्जी की खेती और धान का खेती कर रहे हैं वह लगभग 10 एकड़ में कलिंदर की खेती और 3 एकड़ में टमाटर बैगन और 3 एकड़ में धान की खेती कर रहे हैं जिससे  बहुत से बेरोजगारों को भी रोजगार मिल रही है.....

वही डोमर के महेनत से अफसर भी खुश है उद्यानिकी विभाग के अधिकारी दिलीप कुशवाह का कहना है कि डोमार की ये मेहनत का नतीजा है जो सब्जी की खेती कर अच्छी मुनाफा कमा रहे है और दूसरो को रोजगार दे रहे है